PAK vs ENG: मोहल्ले में बच्चों के साथ खेलो...बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पर क्यों चले तंज के बाण?
2 months ago | 5 Views
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ियों पर गाज गिरी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों से बल्लेबाज बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे प्लेयर्स को बाहर कर दिया है। बाबर लंबे समय से फॉर्म में नहीं है। शाहीन और नसीम की मुल्तान टेस्ट में जमकर कुटाई हुई थी। पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 823 रन का स्कोर खड़ा किया था। बड़े प्लेयर्स का टीम से पत्ता कटने पर क्रिकेट फैंस जमकर तंज के बाण चला रहे हैं?
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कमेंट किया, ''अब ये लोग मोहल्ले में बच्चों के साथ खेलेंगे।'' दूसरे ने लिखा, ''पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो रहा है। इन सबको निकालकर क्या बदलाव होगा या जीत मिलेगी? लग रहा है कि इंग्लैंड टीम इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी।'' तीसरे ने बाबर पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''दर्द दिलों के कम हो जाते, अगर जिम्बाब्वे के साथ एक-दो सीरीज हो जाती।'' हालांकि, अनेक लोग बाबर को ड्रॉप करने पर खुश नहीं। एक फैन ने कमेंट किया, ''बाबर के बिना कोई भी टीम का मैच देखने और सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम नहीं जाएगा। सबको इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा।''
Ab vo log maholle me khelenge bachho sath pic.twitter.com/wke81b6o9F
— Jeevika📍 (@jeeveeeeka23) October 13, 2024
Next month bobzy will be back 🔥 pic.twitter.com/70bsAApeyu
— M. (@IconicKohIi) October 13, 2024
पीसीबी पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद ने बयान में कहा, ''हमने बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन अफरीदी को आराम देने का फैसला किया है। हमें पूरा भरोसा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से यह ब्रेक इन खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस, आत्मविश्वास और संयम वापस पाने में मदद करेगा ताकि भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। वे बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं और पाकिस्तान क्रिकेट में योगदान देने के लिए उनके पास बहुत कुछ है। हम इस अवधि के दौरान उनका समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं ताकि वे और भी मजबूती से वापसी कर सकें।''
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे-तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सईम अयूब, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर हैं हार की असली मुजरिम! उनकी ये गलती भारत को ले डूबी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !