PAK vs ENG: रोड सी सपाट पिच पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को कूटा, मसूद-शफीक ने जड़ा शतक; बाबर फिर हुए फेल
1 month ago | 5 Views
PAK vs ENG Highlights 1st test Day 1- पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। मुकाबले का पहला दिन मेजबानों के नाम रहा, पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 328 रन बोर्ड पर लगाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक ने शतक जड़ पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के आउट होने के बाद स्कोर को बढ़ाने का जिम्मा बाबर आजम के कंधों पर था, मगर पूर्व कप्तान फिर फेल हो गए। इंग्लैंड ने आखिरी सेशन में जोरदार वापसी करते हुए तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। चौथे ही ओवर में सैम अयूब 4 के निजी स्कोर पर गस एटकिंसन का शिकार बने। हालांकि इसके बाद कप्तान शान मसूद ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए दोहरे शतक की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को बड़े स्कोर की राह दिखाई।
शान मसूद ने इस दौरान चार साल का सूखा खत्म कर टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा। उन्होंने 177 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 151 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी और शफीक ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए।
इन दोनों ही बल्लेबाजों को इंग्लैंड ने 16 गेंदों के अंतराल में आउट कर आखिरी सेशन में जोरदार वापसी की। मसूद को जैक लीच ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। वहीं शफीक को गस एटकिंसन ने ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया।
दिन का खेल खत्म होते-होते बाबर आजम 30 के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स के हाथों LBW आउट हुए। क्रीज पर साउद शकीप नाइट वॉचमैन नसीम शाह के साथ 35 रन बनाकर मौजूद हैं।
आज पाकिस्तान की बल्लेबाजी:
पहला सेशन: 122/1 (25), RR: 4.88
दूसरा सेशन: 111/0 (27), RR: 4.11
तीसरा सेशन: 95/3 (34), RR: 2.79
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !