PAK vs ENG: खास मामले में जो रूट ने की द्रविड़ की बराबरी, सचिन तेंदुलकर से फासला हुआ कम
1 month ago | 5 Views
मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में कोई एक बैटर है, जिसे बेस्ट कहा जाना चाहिए तो वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ही हैं। रूट ने पिछले साढ़े तीन सालों में जिस तरह की बैटिंग की है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट के सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर का इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों और सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड भी शामिल है। मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक से पहले तक जो रूट ने 72 रन बना लिए थे। रूट का टेस्ट क्रिकेट में यह 99वां 50+ स्कोर है। रूट ने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में रूट और सचिन तेंदुलकर के बीच भी कुछ खास फासला नहीं रह गया है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 119 50+ स्कोर बनाए हैं, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस हैं, जिनके खाते में 103 50+ टेस्ट स्कोर दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर 103 50+ स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। वहीं जो रूट चौथे और राहुल द्रविड़ पांचवें नंबर पर हैं। दोनों ने अभी तक 99-99 50+ टेस्ट स्कोर बनाए हैं। मुल्तान टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 45 ओवर में ही दो विकेट पर 232 रन बना चुकी है। इंग्लैंड की ओर से सलामी बैटर जैक क्रॉउली ने 78 रनों की पारी खेली, जबकि लंच ब्रेक से पहले तक बेन डकेट 80 रन बना चुके थे।
मुल्तान की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक, कप्तान शान मसूद और आगा सलमान ने शतक लगाए। मुल्तान की पिच से गेंदबाजों को बिल्कुल मदद नहीं मिल रही है और फिलहाल ऐसा लग रहा है कि यह टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। इस पारी के दौरान ही जो रूट ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले जो रूट पहले बैटर हैं।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के सबसे बड़े टेस्ट क्रिकेटर बने जो रूट, मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान रचा इतिहास
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#