PAK vs ENG: ब्रूक और रूट ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन काटा गर्दा

PAK vs ENG: ब्रूक और रूट ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन काटा गर्दा

13 days ago | 5 Views

जो रूट के 35वें शतक और हैरी ब्रुक के नाबाद सैकड़े से इंग्लैंड ने बुधवार को मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के तसरे दिन स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 492 रन बना लिए। रूट इस दौरान एलिस्टेयर कुक को पछाड़कर इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गए। वह 176 रन बनाकर नाबाद हैं। यॉर्कशर के साथी हैरी ब्रुक 173 गेंद में नाबाद 141 रन बना चुके हैं। दोनों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को काफी परेशान किया और अभी तक 24 बाउंड्री जड़कर 243 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

इंग्लैंड की टीम अपनी ‘बैजबॉल’ आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत साढ़े तीन सत्र तक बल्लेबाजी करते हुए अब पाकिस्तान से 64 रन से पिछड़ रही है। घरेलू टीम ने साढ़े पांच सत्र में 556 रन बनाये थे। रूट ने 32 रन से खेलते हुए तेज गर्मी में पूरे दिन बल्लेबाजी की। उन्होंने बेन डकेट (84 रन) और जाक क्राउले (78 रन) के साथ दो और शतकीय साझेदारी निभाईं। पहले दो सत्र में डकेट और क्राउले के विकेट गिरे।

पाकिस्तान के नसीम शाह (87 रन देकर एक विकेट) और शाहीन शाह अफरीदी (88 रन देकर एक विकेट) ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। उन्हें पुरानी गेंद से कोई रिवर्स स्विंग नहीं मिली। लेग स्पिनर अबरार अहमद को भी कोई टर्न नहीं मिल सका और उन्होंने अपने 35 ओवर में 174 रन दिये लेकिन कोई विकेट नहीं चटका सके। रूट तीसरे दिन 71 रन बनाते ही कुक का रिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गए।

रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान एक चौका जड़कर 71 रन पर पहुंचते ही संन्यास ले चुके कुक के 12,472 रन को पछाड़ दिया। इस तरह 33 साल के रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक रन जुटाने वाले क्रिकेटरों की सूची में भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर (15,921), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,378), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (13,289) और भारत के राहुल द्रविड़ (13,288) के बाद पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। रूट से ऊपर सभी चारों खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ICC T20I Rankings: अर्शदीप सिंह टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल, हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलांग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More