PAK vs BAN: पाकिस्तान की हार में रमीज राजा ने निकाला 'इंडिया कनेक्शन', बोले- तभी दुनिया को सीक्रेट पता चला

PAK vs BAN: पाकिस्तान की हार में रमीज राजा ने निकाला 'इंडिया कनेक्शन', बोले- तभी दुनिया को सीक्रेट पता चला

3 months ago | 33 Views

पाकिस्तान टीम को अपने घर में बांग्लादेश के हाथों टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने रावलपिंडी में 10 विकेट से विजयी परचम फहराया। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत है। पाकिस्तान के न सिर्फ बल्लेबाज बल्कि गेंदबाज भी फ्लॉप रहे। शान मसूद ब्रिगेड की करारी शिकस्त के बाद कड़ी आलोचना हो रही है। अब इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तान कप्तान और पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा का नाम भी जुड़ गया है। रमीज ने तो पाकिस्तान की हार में 'इंडिया कनेक्शन' निकाल लिया है। रमीज का कहना है कि भारत ने एशिया कप में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की जिस तरह कुटाई की, उससे दुनिया को हमारे पेसर के खिलाफ अटैक करना का सीक्रेट पता चल गया।

'इंडिया मैच से शुरू हुआ संकट'

रमीज ने हार के कई कारण गिनाए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''सबसे पहले टीम सिलेक्शन में गलती हुई। आप स्पिनर के बिना उतरे। दूसरा, जो रेप्यूटेशन हमारे तेज गेंदबाजों की रही है, वो खत्म हो गई है। इस खस्ता हालत की शुरुआत एशिया कप से हुई। इस गेंदबाजी लाइनअप में, खासकर तेज गेंदबाजी में कॉन्फिडेंस का संकट भारत के खिलाफ मैच से शुरू हुआ। हमारे तेज गेंदबाजों को सीमिंग परिस्थितियों में कूटा गया। फिर पूरी दुनिया को पता चल गया कि अगर उनपर अटैक किया जाता है तो यह गेंदबाजी आक्रमण बिखर जाएगा क्योंकि रेप्यूटेशन वैसी नहीं है।"

 'ड्रामा करने की कोशिश करते हैं'

उन्होंने आगे कहा, ''सभी गेंदबाजों की गति कम हो गई है और स्किल का स्तर भी वैसा नहीं रहा। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अधिक आक्रामक दिखे। हमारे गेंदबाज प्रदर्शन के जरिए अपनी प्रतिष्ठा बनाने के बजाय विकेट लेने के बाद इंजॉय करने या ड्रामा करने की कोशिश करते हैं।" बता दें कि पाकिस्तान ने पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में बांग्लादेश ने 565 का विशाल स्कोर खड़ा किया और 117 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। मेजबान पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 146 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने 30 रन का टारगेट बगैर विकेट खोए चेज कर लिया।

'जीत के मुंह से हार छीन सकते हैं'

पूर्व पीसीबी चीफ ने कहा, ''अगर कोई टीम जीत के मुंह से हार छीन सकती है तो वो पाकिस्तान टीम है। पाकिस्तान की रेप्यूटेशन ऐसी ही बन गई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के पांचवें दिन लड़खड़ा गया। कभी-कभी बल्लेबाजी फ्लॉप होती है और कभी-कभी वे खराब गेंदबाजी करते हैं।" उन्होंने कहा, '' जब भी इस टीम पर दबाव बढ़ता है तो यह अजीब कहानी नजर आती है। मुझे लगता है कि यह एक गंभीर समस्या है। जैसे ही दबाव बढ़ता है, खासकर गेंदबाजों पर तो वे खराब गेंदबाजी करना शुरू करते हैं। बल्लेबाजों में बिल्कुल भी क्षमता नहीं है क्योंकि मुश्किल में फ्लॉप शो दिखता है।''

ये भी पढ़ें: कार्लोस ब्रैथवेट ने गेंद नहीं, हेलमेट को पहुंचाया बाउंड्री के पार, कैरेबियाई क्रिकेटर को क्यों आया इतना गुस्सा?

#     

trending

View More