PAK vs BAN Live: पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव?
4 months ago | 30 Views
PAK vs BAN Live: पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार 21 अगस्त से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। वहीं तय कार्यक्रम के अनुसार दूसरा टेस्ट कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाना था, मगर पीसीबी ने सीरीज के शुरू होने से पहले शेड्यूल में बदलाव कर दूसरे टेस्ट की मेजबानी भी रावलपिंडी को सौंपने का फैसला किया है। दरअसल, कराची स्टेडियम में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के चलते काम हो रहा है, इस वजह से पीसीबी ने बंद दरवाजों के पीछे मैच कराने का फैसला किया था, मगर अब निर्माण विशेषज्ञों की सलाह के बाद पीसीबी ने मैच को शिफ्ट करने का फैसला किया है। पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश दोनों टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होंगे, आइए PAK vs BAN मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?
Pakistan vs Bangladesh 1st Test बुधवार, 21 अगस्त से रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
PAK vs BAN 1st Test कितने बजे शुरू होगा?
पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा।
Pakistan vs Bangladesh 1st Test भारत में कैसे देखें लाइव?
PAK vs BAN 1st Test का लुत्फ भारतीय फैंस नहीं उठा पाएंगे क्योंकि इस मैच का लाइव प्रसारण भारत में नहीं होगा।
पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, आमेर जमाल, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, मीर हमजा, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जाकिर हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा, नईम हसन
ये भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई के इस फैसले से खुश नहीं सुनील गावस्कर, बोले- चयनकर्ताओं ने…
#