PAK W vs SL W: अंपायर के आउट देने के बावजूद क्यों PAK को नहीं मिला विकेट, क्या है डेड बॉल नियम

PAK W vs SL W: अंपायर के आउट देने के बावजूद क्यों PAK को नहीं मिला विकेट, क्या है डेड बॉल नियम

1 month ago | 5 Views

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर को हो गया। युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में इस साल महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जो पहले बांग्लादेश में खेला जाना था।  ग्रुप ए में 3 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने 31 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। ग्रुप में ए में पाकिस्तान, श्रीलंका के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत भी शामिल हैं। पाकिस्तान महिला बनाम श्रीलंका महिला मैच के दौरान एक अजब सी कॉन्ट्रोवर्सी भी देखने को मिली। श्रीलंकाई पारी का 13वां ओवर था। पाकिस्तान की ओर से नश्रा संधू बॉलिंग कर रही थीं, वहीं स्ट्राइक पर श्रीलंकाई बैटर नीलाक्षी डि सिल्वा थीं। 

ओवर की दूसरी गेंद पर नीलाक्षी के खिलाफ पाकिस्तान ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया। इसके बाद श्रीलंकाई बैटर्स ने जाकर अंपायर से कुछ बात की। रिप्ले के बाद नीलाक्षी को नॉटआउट करार दिया गया और इस गेंद को डेड बॉल घोषित कर दिया गया। चलिए समझते हैं कि उस समय आखिर हुआ क्या था-

दरअसल जब नश्रा बॉलिंग कर रही थीं, तो उनकी कमर पर लगा रुमाल नीचे गिर गया। जिससे नीलाक्षी को दिक्कत हुई और उन्होंने इसकी शिकायत अंपायर से की। अंपायर ने इसके बाद इसे डेड बॉल करार दे दिया।

क्या कहते हैं डेड बॉल को लेकर आईसीसी के नियम

बैटर्स जब गेंद का सामना करने जाते हैं, तो उन्हें इसके लिए काफी फोकस करना होता है। यही वजह है कि बैटर्स के सामने साइट स्क्रीन लगाई जाती है, जिससे किसी तरह उनका ध्यान ना भटके। ऐसे में अगर बॉलर्स की कैप, रुमाल गिरती है, तो बैटर का फोकस हिलता है और इसी वजह से इसे डेड बॉल करार दिया जाता है। ऐसी कोई भी घटना जिससे बैटर यह कह सके कि उनका ध्यान भटका है और वह बैटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो, ऐसे में इसे डेड बॉल घोषित किया जाता है। 

नीलाक्षी इसके बाद 22 रन बनाकर आउट हुई थीं, जब उनको यह जीवनदान दिया गया, तब वह तीन रन बनाकर खेल रही थीं। पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग की थी और 116 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 85 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़ें: स्पाइडर मैन तूने चुराया… युवराज सिंह समेत किसने ऋषभ पंत के लिए क्या पोस्ट किया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More