आउट या नॉटआउट? इस कैच को देखकर हिल जाएगा दिमाग- VIDEO

आउट या नॉटआउट? इस कैच को देखकर हिल जाएगा दिमाग- VIDEO

1 month ago | 20 Views

क्रिकेट में फील्डिंग के दौरान खिलाड़ी टांगो से गेंद को बचाने की कोशिश करते हुए कई बार नजर आ चुके हैं, लेकिन कभी आपने देखा हो कि किसी खिलाड़ी ने टांगों की मदद से कैच लपका हो। सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा है ना? दरअसल ईसीएस बुल्गारिया 2024 में बुल्गारिया की वीटीयू-एमपी प्लेवेन और टर्की की अफ्योनकरएहिसर एसएचएस टीमों के बीच टी10 मैच खेला जा रहा था। इस मैच में अफ्योनकरएहिसर एसएचएस के कुरसद दलयान ने एक ऐसा कैच लपका जिस पर बहस शुरू हो गई। हाल कुछ ऐसा था कि कुरसद को खुद समझ नहीं आ रहा था कि उसने बैटर को आउट कर लिया है या नहीं। अफ्योनकरएहिसर एसएचएस ने यह मैच 64 रनों से अपने नाम किया। वीटीयू-एमपी प्लेवेन की टीम तो 10 ओवर में महज 40 रन ही बना पाई। अफ्योनकरएहिसर एसएचएस ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन बनाकर 105 रनों का टारगेट रखा। 

जवाब में वीटीयू-एमपी प्लेवेन ने 13 रनों तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे और 14 रनों पर उन्हें चौथा झटका लगा। आनंदु कृष्णा चार गेंद पर एक रन बनाकर शकील फारुकी की गेंद पर कुरसद को कैच थमा बैठे। कुरसद दौड़कर गेंद तक पहुंचे और इसे जमीन पर गिरने से पहले अपनी टांगों से उछाल दिए और इसके बाद कैच भी लपक लिया। कैच की अपील करते हुए कुरसद के चेहरे पर कॉन्फिडेंस भी कम ही नजर आ रहा था, मानो उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा था कि यह विकेट गिर गया है या नहीं।

कुरसद ने गेंद को पैर से हवा में उछाला और फिर एक हाथ से कैच लपक लिया। कुरसद ने इसके बाद अनमने मन से कैच की अपील की। बाद में कृष्णा को आउट दे दिया गया और वीटीयू-एमपी प्लेवेन ने अपना एक और विकेट गंवा दिया। वीटीयू-एमपी प्लेवेन ने अफ्योनकरएहिसर एसएचएस के खिलाफ 10 ओवर में आठ विकेट पर 40 रन ही बनाए। कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया और 10 ओवर में महज दो चौके और एक छक्का ही लगा। 

इसे भी पढ़ेंः वॉशिंगटन सुंदर के बार-बार गलती करने पर रोहित शर्मा चिढ़े, मैदान पर ही मारने के लिए दौड़े, देखिए मजेदार वीडियो

#     

trending

View More