हमारा अंदाजा गलत निकला…सनराइजर्स के कोच डेनियल विटोरी ने मुंबई इंडियंस से हार के गिनाए कारण

हमारा अंदाजा गलत निकला…सनराइजर्स के कोच डेनियल विटोरी ने मुंबई इंडियंस से हार के गिनाए कारण

9 days ago | 5 Views

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का नाटकीय पतन और पिच का गलत आकलन टीम को भारी पड़ा। बुधवार को हैदराबाद में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। विटोरी ने मैच के बाद कहा कि शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने और पिच के गलत आकलन ने इस करारी हार में निर्णायक भूमिका निभाई।

सनराइजर्स के बिग हिटर इस मैच में भी नहीं चल पाए और उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया। हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) के बीच 99 रन की साझेदारी के बावजूद उसकी टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

विटोरी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘टॉस महत्वपूर्ण था। हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। विकेट उससे अलग था जो हमने पहले देखा था, और जब हमने 250 से 280 रन बनने की संभावना पर चर्चा की थी लेकिन इसके बाद स्थितियां नाटकीय रूप से बदल गई और हम उनसे सामंजस्य नहीं बिठा पाए।’

हर पिच मददगार नहीं…मुंबई से मिली हार से निराश हैं SRH के कोच डेनियल विटोरी,  खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | srh coach  daniel ...

उन्होंने कहा, ‘जब हमने पहले दो ओवर खेल लिए तब हमें लगा कि यह विकेट वैसा नहीं है जिसमें 250 से अधिक रन बने जैसा कि पिछले कुछ मैच में होता रहा है। इसलिए हमारी पूरी रणनीति बदल गई।’

विटोरी ने कहा कि उनकी रणनीति पावर प्ले का पूरा उपयोग करने की थी लेकिन जल्द ही उनकी यह रणनीति नाकाम हो गई।

उन्होंने कहा, ‘हम पावर प्ले का पूरा उपयोग करना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम विकेट खोते रहे। एक बार जब हमें पता चल गया कि यह विकेट हो ऐसा नहीं है जैसा हमने सोचा था तो हम 180 रन तक पहुंचने के बारे में सोचने लगे लेकिन पावर प्ले में चार विकेट गंवाने से हम वहां तक नहीं पहुंच पाए।’

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी, 'ISIS कश्मीर' से आया मेल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईपीएल 2025     # बीसीसीआई    

trending

View More