बेंगलुरु के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, RCB vs CSK मैच अगर चढ़ा बारिश की भेंट तो किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? समझें पूरा समीकरण

बेंगलुरु के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, RCB vs CSK मैच अगर चढ़ा बारिश की भेंट तो किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? समझें पूरा समीकरण

4 months ago | 27 Views

RCB vs CSK Weather: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का 68वां मैच कल यानी शनिवार 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच पर बारिश का तगड़ा साया है। ऐसे में फैंस यह जानने को बेहद इच्छुक हैं कि अगर बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई मैच भी बारिश की भेंट चढ़ता है, तो कौन सी टीम प्लेऑफ का टिकट कटाएगी। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह वर्चुअल क्वार्टरफाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ में कदम रखेगी, हालांकि आरसीबी को अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान रखना होगा। वहीं चेन्नई को क्वालीफाई करने के लिए बस एक जीत की दरकार है।

आरसीबी वर्सेस सीएसके वेदर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 18-20 मई तक बेंगलुरु में "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है, जो गंभीर मौसम स्थितियों की चेतावनी देता है और जो संभावित रूप से दैनिक जीवन को बाधित कर सकता है। यह अलर्ट चेतावनी के उच्चतम स्तर (रेड अलर्ट) से एक कदम नीचे है और रंग-कोडित प्रणाली का हिस्सा है, जिसका उपयोग मौसम की स्थिति की गंभीरता और तात्कालिकता को इंगित करने के लिए किया जाता है। 16 मई को आईएमडी ने भारी बारिश के मद्देनजर बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। Accuweather के अनुसार 18 मई को बेंगलुरु में 70 से 80 प्रतिशत बारिश के चांसेस हैं।

बारिश से धुला RCB vs CSK मैच तो किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला अगर बारिश के चलते रद्द हो जाता है, तो सीएसके को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। दरअसल, मौजूदा पॉइंट्स टेबल में चेन्नई 14 अंकों के साथ चौथे तो बेंगलुरु 12 अंकों के साथ 6ठे पायादन पर है। अगर आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा जाएगा, ऐसे में सीएसके के खाते में 15 तो आरसीबी के खाते में 13 अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में चेन्नई को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: जय शाह की भविष्यवाणी, भारत समेत ये टीमें टी20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार; पाकिस्तान का नाम नहीं


trending

View More