हारिस राउफ की बेस्ट बॉल के साथ विराट ही ऐसा कर सकते थे… शाहीन अफरीदी को याद आई 82* वाली पारी

हारिस राउफ की बेस्ट बॉल के साथ विराट ही ऐसा कर सकते थे… शाहीन अफरीदी को याद आई 82* वाली पारी

2 months ago | 21 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचा था, जबकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच खेला गया था। लीग राउंड में हुए उस मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत दर्ज की थी। एक समय ऐसा लगने लगा था कि यह मैच भारत के हाथ से फिसल चुका है और पाकिस्तान जीत दर्ज कर लेगा, लेकिन पाकिस्तान और उसकी जीत के बीच विराट कोहली चट्टान की तरह खड़े हुए थे। आखिरी दो ओवर में भारत को जीत के लिए 31 रनों की जरूरत थी और हारिस राउफ 19वां ओवर फेंकने आए थे, विराट ने उस ओवर में दो छक्के लगाए थे, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए थे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का मानना है कि विराट के अलावा कोई और वैसी पारी खेल नहीं सकता था।

विराट कोहली की नॉटआउट 82 रनों की पारी को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘विराट कोहली महान खिलाड़ी, और विराट जैसे महान खिलाड़ी ही इस तरह की पारी खेल सकते हैं। वो हारिस राउफ की बेस्ट बॉल थी, और विराट कोहली ने उसे स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड छक्के के लिए भेज दिया, वो अविश्वसनीय था।’

18वें ओवर में शाहीन ने 17 रन लुटा डाले थे और इसके बाद हारिस ने 19वें ओवर में 15 रन दिए थे। राउफ ने 19वें ओवर में पहली चार गेंदों पर महज तीन रन ही दिए थे। इस तरह से भारत को आठ गेंदों पर जीत के लिए 28 रन चाहिए थे। फिर विराट ने जो किया, वो हर भारतीय को जिंदगी भर याद रहेगा। राउफ ने बढ़िया लेंथ बॉल फेंकी और विराट ने सीधे बल्ले से छक्का लगा डाला। इन दो छक्कों की मदद से भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी।

ये भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025 के शेड्यूल में होगा बदलाव? PCB ने कहा- हमने आईसीसी को…

#     

trending

View More