ज्यादा दर्शक होने पर गिर सकता है कानपुर स्टेडियम का एक स्टैंड, IND vs BAN मैच के इतने टिकटों की बिक्री पर लगी रोक

ज्यादा दर्शक होने पर गिर सकता है कानपुर स्टेडियम का एक स्टैंड, IND vs BAN मैच के इतने टिकटों की बिक्री पर लगी रोक

1 month ago | 20 Views

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहला टेस्ट मैच 280 रनों से जीता था। चेन्नई में पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत को 280 रन से मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चेन्नई टेस्ट जीतने वाली टीम को बरकरार रखने की घोषणा की थी। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में मौजूद एक स्टैंड के गिरने की संभावना प्रबल है, जिसके कारण यूपीसीए ने ज्यादा टिकट ना बेचने का फैसला किया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बालकनी सी को अनफिट बताया गया है। अगर स्टैंड से मैच देखने के लिए 4800 लोगों की पूरी क्षमता होगी तो बालकनी सी के ढहने का खतरा है। इसलिए बालकनी सी के 4800 में से केवल 1700 टिकट को बेचने का निर्णय लिया गया है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने कहा, ''पीडब्ल्यूडी ने कुछ मुद्दे उठाए हैं और हम सहमत हुए हैं कि हम बालकनी सी की सभी टिकटें नहीं बेचेंगे। हमें स्टैंड के लिए केवल 1700 टिकट बेचने के लिए कहा गया है, जिसकी क्षमता 4,800 है। मरम्मत का काम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।"

रिपोर्ट के मुताबिक एक पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने कहा, ''ये स्टैंड 50 फैंस का भी भार नहीं उठा पाएगा, अगर वे ऋषभ पंत के छक्के के बाद उछलना शुरू करेंगे। स्टेडियम के इस हिस्से को मरम्मत की सख्त जरूरत है।''

भारत ने अगले सप्ताह कानपुर में बंगलादेश के साथ होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए चेन्नई टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को उतरने का फैसला किया है। रविवार को चेन्नई में पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत को 280 रन से मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चेन्नई टेस्ट जीतने वाली टीम को बरकरार रखने की घोषणा की है। भारत ने आज मिली जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।

दूसरे टेस्ट मैच के भारतीय टीम इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

ये भी पढ़ें: महिला T20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री शुरू, अगर उम्र है 18 से कम तो फ्री में होगी एंट्री

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More