पंत और धोनी की तुलना पर ये बात हजम करने को तैयार नहीं कार्तिक, बोले- जल्दबाजी मत कीजिए क्योंकि…

पंत और धोनी की तुलना पर ये बात हजम करने को तैयार नहीं कार्तिक, बोले- जल्दबाजी मत कीजिए क्योंकि…

2 months ago | 20 Views

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में टेस्ट में जबर्दस्त वापसी की है। उन्होंने चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ताबड़तोड़ शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक था। पंत टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर धोनी की बराबरी कर चुके हैं। कइयों को लगता है कि पंत टेस्ट में भारत के सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक फिलहाल यह बात हजम करने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि दोनों की तुलना में जल्दबाजी मत कीजिए क्योंकि 26 वर्षीय पंत ने बहुत अधिक टेस्ट नहीं खेले हैं।

'जल्दी से निष्कर्ष पर नहीं पहुंचें'

कार्तिक ने क्रिकबज से कहा, "यह कहना बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं कि वह 34 टेस्ट मैच खेलकर भारत के सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। समय लीजिए। जल्दबाजी में निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। हालांकि, पंत निश्चित रूप से सही रास्ते पर हैं और वह भारत के सबसे महान विकेटकीपर बनकर ही दम लेंगे।" बता दें कि पंत ने अभी तक 34 टेस्ट में 44.79 की औसत से 2419 रन बनाए हैं। वहीं, धोनी ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन जुटाए।

'धोनी की साख को कम मत आंकें'

कार्तिक का मानना है कि धोनी की साख को कम नहीं आंकना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारत को नंबर वन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "विकेटकीपर के रूप में धोनी की साख को कम मत समझिए। उन्होंने न केवल शानदार कीपिंग की, बल्लेबाजी की और भारत के लिए बहुत जरूरी समय पर रन बनाए बल्कि टीम को नंबर-1 तक पहुंचाया। इसलिए जब आप किसी खिलाड़ी के बारे में बात करते हैं तो आपको उन सभी चीजों पर पूरा ध्यान देना होता है।"

धोनी से तुलना पर क्या बोले पंत?

ऋषभ पंत ने हाल ही में कहा, ''यह शतक खास है क्योंकि मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है। चोट के बाद मैं तीनों प्रारूप खेलना चाहता था और यह मेरा पहला टेस्ट था। उम्मीद है कि आने वाले दिन और बेहतर होंगे। यह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का मैदान है। माही भाई (धोनी) ने यहां बहुत क्रिकेट खेला है। लेकिन, जैसा कि मैंने पहले कहा है, मैं जैसा हूं वैसा रहना चाहता हूं। मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता कि क्या कहा जा रहा है या मेरे आस-पास क्या हो रहा है। मैं चीजों को सरल रखता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।''

ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट से पहले फीजियो की निगरानी में शाकिब अल हसन, सिलेक्टर ने बताया क्या है समस्या

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


#     

trending

View More