ओमान के खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, 10वें नंबर पर खेली T20I के इतिहास की सबसे बड़ी पारी; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ओमान के खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, 10वें नंबर पर खेली T20I के इतिहास की सबसे बड़ी पारी; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

1 month ago | 5 Views

नीदरलैंड्स ने ओमान को तीन मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 29 रनों से पटखनी देते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। हालांकि इस दौरान मेजबान टीम के एक खिलाड़ी ने ऐसी पारी खेली की वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है नंबर 10 के पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का। अभी तक यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के अकील होसेन के नाम था, मगर इस मैच में ओमान के शकील अहमद इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

नीदरलैंड्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बोर्ड पर लगाए थे। सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड ने इस दौरान 66 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी। उनके अलावा सिर्फ तेजा निदामनुरू (36) ही 30 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे थे।

इस स्कोर का पीछा करते हुए ओमान की बेहद घटिया शुरुआत हुई थी, टीम ने महज 25 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे, वहीं 50 रन से पहले-पहले 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।

उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 60-70 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

मगर तब नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने आए शकील अहमद ने 33 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेल ना सिर्फ अपनी टीम की लाज बचाई बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। T20I में नंबर-10 पर बैटिंग करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा अब तक की सबसे बड़ी पारी है।

T20I में नंबर 10 पर खेली गई सबसे बड़ी पारी

45 - शकील अहमद बनाम नीदरलैंड, 2024

44* - अकील होसेन बनाम इंग्लैंड, 2022

40* - फितरी शाम बनाम भूटान, 2022

40 - सोमपाल कामी बनाम हांगकांग, 2014

शकील अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, मगर उनकी इस पारी के दम पर जरूर ओमान 20 ओवर में 118 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। नीदरलैंड्स की टीम अंत तक ओमान को ऑलआउट करने में नाकामयाब रही। ओमान ने 20 ओवर में 9 ही विकेट गंवाए। शकील ने इससे पहले गेंदबाजी में भी तीन विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: मैं उनकी जगह होता तो…सौरव गांगुली को है उम्मीद, पहला टेस्ट में खेलेंगे रोहित शर्मा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# टी20आई     # ओमान     # शकीलअहमद    

trending

View More