Oh dear! विराट खुद जानते… मांजरेकर के ट्वीट पर छिड़ी रोहित-कोहली फैन्स में जंग
1 month ago | 5 Views
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली जिस तरह से पहली पारी में आउट हुए हैं, उसे भुला पाना उनके लिए खुद बहुत मुश्किल होगा। मिचेल सैंटनर की जिस गेंद पर कोहली ने अपना विकेट गिफ्ट किया, उस तरह की गेंदों पर वह बाउंड्री निकालने में माहिर रहे हैं। विराट कोहली का यह विकेट भारतीय पारी के लिए भी टर्निंग प्वॉइंट रहा और इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 156 रनों पर ऑलआउट हो गई। बेंगलुरु टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम पर काफी ज्यादा दबाव नजर आ रहा था और ऐसे में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में रैंक टर्नर पिच तैयार करवाई गई। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के लिए जो जाल तैयार किया था, उसमें वह खुद फंसती नजर आ रही है। वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट के आउट होने के तरीके पर जो ट्वीट किया है, उसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट के फैन्स के बीच में भी एक जंग शुरू हो गई है।
मिचेल सैंटनर की गेंद पर विराट जब आउट हुए तो मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘ओह डियर! विराट को भी खुद पता चलेगा कि उन्होंने अपने करियर का सबसे घटिया शॉट खेलकर विकेट गंवाया है। उनके लिए बुरा लग रहा है… क्योंकि वह हमेशा की तरह मजबूत और ईमानदार इरादों के साथ आए थे।’ इसी पारी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित बिना खाता खोले आउट हुए थे, वहीं विराट एक रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली के फैन्स ने मांजरेकर पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि प्लीज रोहित शर्मा के बारे में भी बात कीजिए, हमेशा विराट कोहली के बारे में ही बात करते हैं, यह करियर का सबसे घटिया शॉट नहीं है, कभी-कभी ऐसा हो जाता है। वहीं एक रोहित फैन ने लिखा कि रोहित बस चार मैचों में फेल हुए हैं, जबकि विराट तो पूरे 2024 में फेल हुआ है।
ये भी पढ़ें:एक रन के अंदर गिर गए आठ विकेट, क्रिकेट में कभी देखी है किसी टीम की ऐसी दुर्दशा?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रोहित शर्मा # सचिन तेंदुलकर