अब गाबा की बारिश बनेगी भारत की WTC फाइनल की राह में रोड़ा? अगर मैच ड्रॉ हुआ तो क्या होगा

अब गाबा की बारिश बनेगी भारत की WTC फाइनल की राह में रोड़ा? अगर मैच ड्रॉ हुआ तो क्या होगा

6 days ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले को 295 रनों के बड़े अंतर से जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी, हालांकि एडिलेड में खेले गए दूसरे डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की और 10 विकेट से भारत को रौंदकर सीरीज में बराबरी की। ऐसे में यह सीरीज 1-1 पर खड़ी है और दोनों टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी। हालांकि बारिश यहां दोनों टीमों के अरमानों पर पानी फेर सकती है।

जी हां, इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाना है और मैच के पांचों दिन बारिश की संभावना है।

IND vs AUS ब्रिस्बेन वेदर रिपोर्ट

वेदर फोरकास्ट के अनुसार, मैच के पहले दिन सबसे अधिक 88 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है, जबकि दूसरे और चौथे दिन भी बारिश की होने के 40 प्रतिशत से अधिक चांसेस है। बचे तीसरे और पांचवें दिन का पूर्वानुमान काफी बेहतर है, जिसमें 20 प्रतिशत के आसपास बारिश हो सकती है, जो खेल पर शायद ही असर डाले।

फैंस के जहन में अब यह सवाल है कि अगर गाबा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ होता है तो इसका भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस पर क्या असर पड़ेगा? तो आइए जानते हैं-

टीम इंडिया WTC फाइनल समीकरण

टीम इंडिया फिलहाल 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है।भारत के ऊपर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया हैं जिनके अंक क्रमश: 63.33 व 60.71 प्रतिशत है। अगर इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ भी रहता है तो भी भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकता है।

  • भारत अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद अगले दो मुकाबले जीतता है और सीरीज को 3-1 से अपने नाम करता है तो सीधा उन्हें फाइनल की टिकट मिल जाएगी।
  • वहीं गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत अगले दो में से एक मैच जीतता है और एक हारता है तो सीरीज 2-2 पर समाप्त होगी। इस स्थिति में टीम इंडिया को श्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। भारत को दुआ करनी होगी कि पड़ोसी टीम 1-0 या फिर 2-0 से उस सीरीज को अपने नाम करे।

ये भी पढ़ें: बेस्ट प्लेयर की रेस में हारिस राउफ ने मारी बाजी, जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर जीता ICC का ये अवॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# WTC     # गाबाटेस्ट     # भारत    

trending

View More