गाबा में अब जीत मुश्किल, हार और ड्रॉ से बिगड़ेगा भारत का WTC फाइनल का समीकरण; जानें कैसे
5 hours ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। चौथे दिन केएल राहुल, रविंद्र जडेजा के शानदार बल्लेबाजी के बाद जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की जांबाजी के दम पर टीम इंडिया फॉलोऑन तो टालने में कामयाब रही, मगर हार का खतरा अभी भी मंडरा रहा है। भारत के यह मुकाबले को जीतने के चांसेस तो काफी कम है, मगर टीम मैच ड्रॉ जरूर करा सकती है। अगर टीम इंडिया यह मैच हारती है या फिर मैच ड्रॉ रहता है तो इसका असर WTC फाइनल की रेस पर पड़ेगा। आइए एक नजर डालते हैं भारत की हार और ड्रॉ के समीकरण पर-
- भारत अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद अगले दो मुकाबले जीतता है और सीरीज को 3-1 से अपने नाम करता है तो सीधा उन्हें फाइनल की टिकट मिल जाएगी।
- वहीं गाबा टेस्ट भारत हारता है तो उनकी किस्मत उनके हाथों में नहीं रह जाएंगी। ऐसे में फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा।
गाबा की हार के बाद भारत को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बाकी दो बचे मैचों में हराकर सीरीज को 3-2 से अपने नाम करना होगा। इसके बाद दुआ करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच ड्रॉ कराए।
- वहीं भारत अगर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराता है तो उनको श्रीलंका से सीरीज जीतने की उम्मीद करनी होगी। श्रीलंका वह सीरीज 1-0 या फिर 2-0 से जीते। अगर श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच जीतता है तो भारत फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली 0-3 से हार के बाद ही भारत के WTC फाइनल का समीकरण बिगड़ा है। क्योंकि उस सीरीज में टीम इंडिया के ऐसे प्रदर्शन की किसी को उम्मीद नहीं थी। वहीं दूसरी और साउथ अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत की हुई है। श्रीलंका को अपने घर पर 2-0 से रौंदने के बाद टीम पाकिस्तान की मेजबानी के लिए तैयार है। अगर साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 1 भी मैच जीतता है तो वह अपनी फाइनल की टिकट कन्फर्म कर लेगा। ऐसे में आखिरी पायदान की रेस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रह जाएगी।
ये भी पढ़ें: SA vs PAK: सलमान आगा के साथ कप्तान रिजवान ने कर दिया 'खेला', बाबर आजम का 'दुख' नहीं हो रहा खत्म
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# केएल राहुल # आईपीएल 2025