अब इस नए नवेले भारतीय खिलाड़ी को विराट कोहली से मिला बल्ला, क्रिकेटर ने बोला- थैंक्यू भैया
3 months ago | 21 Views
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर अपने युवा साथियों को बल्ला गिफ्ट में देते नजर आते हैं। इस बार एक नए नवेले भारतीय क्रिकेटर को विराट कोहली ने बल्ला उपहार के तौर पर दिया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी में उनके साथ खेल चुके तेज गेंदबाज आकाश दीप हैं। आकाश दीप इस समय भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम में चुने गए हैं। उन्हीं को विराट कोहली से बल्ला मिला है और उन्होंने इसकी जानकारी को सोशल मीडिया पर दी है।
इसी साल रांची में फरवरी में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाश दीप 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली से उनको एक बल्ला मिला है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दी। बल्ले की फोटो शेयर करते हुए आकाश दीप ने लिखा, “थैंक यू भैया विराट कोहली।”
आकाश दीप की बात करें तो वे अभी तक 8 आईपीएल मैचों के अलावा एक टेस्ट मैच, 32 फर्स्ट क्लास मैच, 28 लिस्ट ए मैच और 42 टी20 मैच खेल चुके हैं। आकाश दीप को चेन्नई टेस्ट मैच में मौका मिलने के चांस हैं। अगर तीन तेज गेंदबाज टीम मैनेजमेंट खिलाने का फैसला करती है तो फिर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ आकाश दीप खेल सकते हैं। अगर बाएं हाथ का पेसर उनको चाहिए होगा तो फिर यश दयाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। यश दयाल पहली बार भारत की टीम में चुने गए हैं। आईपीएल में लगातार पांच छक्के खाने की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन अब वे भारतीय टीम तक की जर्नी तय कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर की तूफानी गेंदबाजी, मैच में 9 विकेट चटकाकर दिखाई अपने बाएं हाथ की करामात
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !