पाकिस्तान का अब ये पूर्व क्रिकेटर करने जा रहा है भारतीय मूल की पूजा से निकाह, सगाई की तस्वीरों ने मचाई सनसनी
2 months ago | 5 Views
पाकिस्तान के कई क्रिकेटर भारतीय लड़कियों से शादी कर चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और नाम पाकिस्तान की क्रिकेट बिरादरी से जुड़ने वाला है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास, शोएब मलिक, मोहसिन खान और हसन अली कुछ बड़े नामों में शामिल हैं, जिन्होंने भारतीय लड़कियों से शादी की है। इनके बाद अब रजा हसन भारतीय मूल की लड़की पूजा बोमन के साथ निकाह करने जा रहे हैं। हालांकि, रजा हसन की होने वाली पत्नी कोई सेलेब्रिटी नहीं है। जैसे ही दोनों की सगाई की खबरें सार्वजनिक हुई। वैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गईं।
बताया जा रहा है कि रजा हसन और पूजा बोमन की सगाई न्यूयार्क में हुई है। जुलाई 2024 में 32 साल के हुए रजा हसन लेफ्ट-आर्म स्पिनर रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तान के लिए सिर्फ 1 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में रजा हसन को एक विकेट मिला है, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे 10 मैचों में 10 ही विकेट निकाल सके। आखिरी इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के लिए उन्होंने 10 साल पहले 2014 में खेला था। एक साल में ही उन्होंने 11 इंटरनेशनल मैच खेले और फिर इसके बाद उनको किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
आखिरी प्रोफेशनल मैच उन्होंने नवंबर 2021 में खेला था। वे जल्द एक्टिव क्रिकेट में लौट सकते हैं। डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से उनको दो साल का बैन भी झेलना पड़ा है। फिलहाल पाकिस्तानी मीडिया में रजा हसन और पूजा की सगाई की खबर बहुत चर्चा में है। पहले भी कई पाकिस्कतानी क्रिकेटर भारतीय लड़कियों से निकाह कर चुके हैं। ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तानी क्रिकेटर का भारतीय लड़की से निकाह करने का पिछला मामला तेज गेंदबाज हसन अली का है, जिन्होंने मेवात के नूंह की रहने वाली सामिया आरजू से निकाह किया था।
ये भी पढ़ें: सेंट लूसिया किंग्स बनी CPL 2024 चैंपियन, पहली बार जीती ट्रॉफी; इस बार नहीं चला 45 साल के कप्तान का जादू
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#