अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आ ही गया है तो... फैन के साथ लड़ाई पर हारिस राउफ ने तोड़ी चुप्पी

अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आ ही गया है तो... फैन के साथ लड़ाई पर हारिस राउफ ने तोड़ी चुप्पी

3 months ago | 19 Views

आईसीसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम विवादों के घेरे में आ गई है। मैदान पर अपने प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम में फूट के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम गलत वजहों से इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में रही है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ की रोडसाइड फाइट के बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट गलत वजहों से चर्चा में आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लीग राउंड से ही बाहर हो चुकी है। हारिस राउफ अपनी बीवी के साथ कहीं जा रहे थे, जब बीच राह में उनकी एक फैन से जबर्दस्त बहस हो गई। इस मुद्दे पर हारिस राउफ ने चुप्पी तोड़ दी है। चलिए पहले वीडियो देखते हैं और समझते हैं कि पूरा मामला क्या था, उसके बाद चलिए देखते हैं कि हारिस राउफ ने अपनी सफाई में क्या कहा है। हसन अली और मोहम्मद हफीज जैसे क्रिकेटर्स ने भी हारिस राउफ को इस मामले में बैक किया है।

इस पूरे मुद्दे पर हारिस राउफ ने रिऐक्ट करते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा, 'मैंने तय किया था कि मैं इसको सोशल मीडिया पर लेकर नहीं आऊंगा, लेकिन जब यह वीडियो लीक हो गया है, मुझे लगता है कि इस पर बात करना बहुत जरूरी है। एक पब्लिक फिगर होने के नाते, हम हर तरह के फीडबैक लेने के लिए तैयार रहते हैं। पब्लिक हमें सपोर्ट कर सकती है और हमारी आलोचना भी कर सकती है। लेकिन अगर बात मेरे मां-बाप और मेरे परिवार की होगी तो मैं उसके हिसाब से जवाब देने से कतराऊंगा नहीं। यह जरूरी है कि आप लोगों के लिए और उनके परिवार के लिए इज्जत दिखाएं, चाहें वे किसी भी प्रोफेशन से क्यों ना हों।'

मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'फैन्स को पता होना चाहिए कि कैसे किसी क्रिकेटर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। यह बेसिक एथिक्स होते हैं।' वहीं हसन अली ने हारिस राउफ का बचाव करते हुए लिखा, 'मैंने ऑनलाइन वी़डियो देखा जो हैरी (हारिस राउफ) को लेकर वायरल हो रहा है। मैं अपने सभी क्रिकेट फैन्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि आलोचना कंस्ट्रक्टिव हो सकती है, बिना किसी को तकलीफ पहुंचाए हुए। खिलाड़ियों की फैमिली के लिए रिस्पेक्ट होनी चाहिए, खेल के लिए प्यार, शांति को प्रमोट करें हम लोग। हम सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट आगे बढ़े।'

इसे भी पढ़ेंः लॉकी फर्ग्यूसन की उल्लेखनीय उपलब्धि: अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए चार मेडन बॉल डाले

#     

trending

View More