अब स्पिन भरोसे टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल किए ये 5 फिरकी के फनकार

अब स्पिन भरोसे टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल किए ये 5 फिरकी के फनकार

1 month ago | 5 Views

मानो या ना मानो, लेकिन एक बात तो अब जग जाहिर हो गई है कि जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ना होने से भारतीय टीम की गेंदबाजी कमजोर हो गई है। खास तौर पर तेज गेंदबाजी बेहद कमजोर नजर आ रही है। यही कारण है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट, कप्तान, कोच और सिलेक्टर्स ने स्पिनरों के भरोसे लगातार आईसीसी इवेंट जीतने पर भरोसा जताया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम में मंगलवार 11 फरवरी की देर रात दो बदलाव देखने को मिले। पेसर की जगह पेसर तो आया, लेकिन ओपनर की जगह एक स्पिनर को टीम में शामिल किया गया।

कमर की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पेसर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। एक अन्य बदलाव ओपनर यशस्वी जायसवाल के रूप में हुआ है। उनको भी फाइनल 15 में जगह नहीं मिली है। वे टीम के साथ दुबई तो जाएंगे, लेकिन सिर्फ उस केस में उपलब्ध रहेंगे, जब टीम को किसी रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ेगी। अभी के लिए फाइनल फिफ्टीन में यशस्वी की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। इस तरह अब भारत की 15 सदस्यीय टीम में एक या दो नहीं, बल्कि पांच स्पिनर शामिल हो गए हैं।

वरुण चक्रवर्ती से पहले ही भारत की टीम में कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल थे। इनमें से तीन भले ही प्रोपर ऑलराउंडर हैं, लेकिन जडेजा, अक्षर और वॉशिंगटन आपको वनडे मैच में प्रोपर 10 ओवर गेंदबाजी करके देते हैं। ऐसे में इनकी गिनती स्पिनरों में ही की जाएगी। वहीं, तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा हैं। हार्दिक पांड्या भी पेस ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हैं। ऐसे में आपके पास सिर्फ 6 बल्लेबाज बचते हैं, जिनमें से पांच को आपको प्लेइंग इलेवन में रखना ही होगा। अब देखना ये है कि किस तरह का कॉम्बिनेशन भारत खिलाएगा।

स्पिनरों पर इतना भरोसा क्यों?

बाकी अन्य टीमों से अलग सोच टीम इंडिया की क्यों है? पाकिस्तान और दुबई में होने वाली इस चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैच दुबई में होने हैं। दुबई में स्पिनरों को मदद तो मिलती है, लेकिन वे इतने कारगर साबित नहीं होते। हो सकता है कि थोड़ी बहुत मदद का फायदा भारत उठाना चाहता है और इसी वजह से वरुण चक्रवर्ती को एक विकेट टेकिंग विकल्प के तौर पर भारत देख रहा है। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव साथ में शायद ही खेलें, क्योंकि आप अक्षर और जडेजा को भी बैटिंग के नजरिए से टीम में रखना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:भारत को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा की किस्मत चमकी

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # इंडिया    

trending

View More