आज नहीं, कल ही खेले जाएंगे T20 World Cup 2024 के दोनों सेमीफाइनल; ये है सही टाइमिंग

आज नहीं, कल ही खेले जाएंगे T20 World Cup 2024 के दोनों सेमीफाइनल; ये है सही टाइमिंग

3 months ago | 23 Views

T20 World Cup 2024 के सुपर 8 के मुकाबले खत्म होते ही इस बात का ऐलान हो गया कि इस बार कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगी। सुपर 8 के ग्रुप 1 से इंडिया और अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया, जबकि ग्रुप 2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने टॉप 4 में जगह बनाई है, लेकिन सभी के दिमाग में इस समय एक सवाल है कि आखिरकार इंडिया के हिसाब से इन मैचों का शेड्यूल और टाइमिंग क्या है? अगर आप भी इस सवाल को अपने दिमाग में लिए घूम रहे हैं तो आज हम इसको सॉल्व कर देते हैं। 

टी20 विश्व कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल मैच एक ही दिन खेले जाने हैं। आपको ये जानकर हैरानी भरा लग रहा हो, लेकिन यही सच्चाई है। वेस्टइंडीज के हिसाब से भले ही पहला सेमीफाइनल 26 को खेला जाना है, लेकिन भारतीय समय के हिसाब से पहला और दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को ही खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच है, जो त्रिनिदाद में खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल इंडिया और इंग्लैंड के बीच है, जो गयाना में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 26 जून को शेड्यूल है, लेकिन भारत में ये 27 जून को प्रसारित होगा। 

दरअसल, वेस्टइंडीज और इंडिया के टाइम में काफी अंतर है। वेस्टइंडीज के हिसाब से मैच 26 जून को ही खेला जाएगा। मैच वहां के टाइम के अनुसार रात साढ़े 8 बजे से शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में अगले दिन यानी 27 जून की सुबह के 6 बजे होंगे। इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल, जो इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है, वह पहले से ही 27 जून को शेड्यूल है। लोकल टाइम के अनुसार मैच 27 जून की सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में 27 जून की रात के 8 बजे होंगे। इस तरह दोनों सेमीफाइनल भारत के समय के हिसाब से एक ही दिन आयोजित होंगे। 

ये भी पढ़ें: women's asia cup 2024: एशिया कप के शेड्यूल में हुआ बदलाव, भारत और पाकिस्तान की अब इस दिन होगी टक्कर #     

trending

View More