हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं होती, अगर जीतना है तो...SRH के खिलाड़ियों को कोच डेनियल वेटोरी की नसीहत

हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं होती, अगर जीतना है तो...SRH के खिलाड़ियों को कोच डेनियल वेटोरी की नसीहत

14 days ago | 5 Views

अपने बल्लेबाजों से कठिन पिचों के अनुरूप शैली में बदलाव का आग्रह करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं हो सकती और उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा। उन्होंने खिलाड़ियों को नसीहत दी कि जरूरी नहीं कि पिच हमारे अनुकूल हो, लिहाजा उसे समझकर उसके हिसाब से खेलने की जरूरत है।

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स 5 विकेट पर 162 रन ही बना सके। मुंबई के ऑफ स्पिनर विल जैक्स ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

विटोरी ने मैच के बाद कहा , ‘मुझे लगता है कि पिच पर किसी का नियंत्रण नहीं है तो यह तकदीर की भी बात है कि हमें ऐसे विकेट मिल रहे हैं जो हमें रास नहीं आ रहे।’

players must adapt acording to pitch says srh coach daniel vettori after  loss against mi in ipl हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं होती, अगर जीतना है  तो...SRH के खिलाड़ियों को कोच

उन्होंने कहा , ‘हमें हालात के अनुकूल ढलना ही होगा। हमें पता है कि चेन्नई में या अहमदाबाद में ऐसे हालात होंगे। हम हर जगह यह सोचकर नहीं जा सकते कि अनुकूल पिचें मिलेंगी। अब हमें यह समझकर उसके अनुरूप खेलना होगा।’

विटोरी ने कहा , ‘मुंबई के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। यह कठिन पिच थी। मुंबई ने हालात को बखूबी समझा और उसका पूरा फायदा उठाया। उनके पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या जैसे शानदार गेंदबाज हैं। बीच के ओवरों में उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’

ये भी पढ़ें: MI vs SRH: मैच के दौरान चैक हुई अभिषेक शर्मा की पॉकेट, पिछले मैच में निकाली थी पर्ची

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# हार्दिक पांड्या     # सूर्यकुमार यादव    

trending

View More