विराट कोहली नहीं…ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बताया कौन है टीम इंडिया का सबसे बड़ा ‘स्लेजर’

विराट कोहली नहीं…ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बताया कौन है टीम इंडिया का सबसे बड़ा ‘स्लेजर’

1 month ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत अगले महीने से होने वाली है। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी से माहौल तैयार किया जा रहा है। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मौजूदा टीम इंडिया के सबसे बड़े स्लेज करने वाले खिलाड़ी के बारे में पूछा गया। इस दौरान वहां मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन मौजूद थे और हर किसी ने विराट कोहली का नहीं बल्कि ऋषभ पंत का नाम लिया।

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की विकेट कीपिंग के साथ-साथ हर कोई उनकी स्लेजिंग का फैन है। अकसर उनकी स्लेजिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से खूब मजे लिए हैं।

2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच जमकर स्लेजिंग हुई थी, इस वीडियो में ‘बेबी सिटर’ वाली स्लेजिंग पर पंत का रिएक्शन भी है। पंत ने साथ ही बताया कि वह सोचकर स्लेज नहीं करते, वह प्यार से स्लेज करते हैं।

बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज अगले महीने 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस बार की सीरीज काई मायनों में खास रहेगी क्योंकि जब से बीजीटी सीरीज खेली जा रही है तब से ऐसा पहली बार होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4-4 मैच की सीरीज हुआ करती थी।

भारत ने पिछली चार बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है जिसमें दो बार टीम इंडिया ने कंगारुओं को उन्हीं के घर पर रौंदा। ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 2014-15 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाया है।

ये भी पढ़ें: नॉर्थ के प्लेयर्स पर मेरा...संजय मांजरेकर के एक कमेंट ने खड़ा किया बखेड़ा, झेलना पड़ा 'मुंबई लॉबी' वाला तंज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More