ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क या पैट कमिंस नहीं…AUS पूर्व कप्तान ने बताया किन 2 खिलाड़ियों ने निभाई जीत में अहम भूमिका
8 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन का मानना है कि भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्विंग करती गुलाबी गेंद के सामने मार्नस लाबुशैन और नाथन मैकस्वीनी के जुझारू प्रदर्शन ने घरेलू टीम की 10 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे लाबुशेन और मैकस्वीनी ने पहले दिन के अंतिम सत्र में मुश्किल परिस्थितियों में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद 57 रन की साझेदारी की जिससे ऑस्ट्रेलिया मैच पर पकड़ बनाने में सफल रहा।
पेन ने ‘एसईएन’ पर कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पहले दिन के आखिरी सत्र में हमें टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला। ’’
उन्होंने कहा,‘‘हमें इस दौरान एक वास्तविक चैंपियन देखने को मिला जो दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंंद से पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहा था। हमें एक ऐसा वास्तविक चैंपियन देखने को मिला जिसका औसत कभी 60 रहा था लेकिन वह अपना करियर बचाने के लिए खेल रहा था। हमें एक युवा बल्लेबाज देखने को मिला जो टीम में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश कर रहा था।’’
ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच 295 रन से हार गया था जिसके लिए उसकी कड़ी आलोचना हुई थी।
पेन ने कहा,‘‘निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव था। मुझे लगता है कि कभी-कभी इस टीम के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जाता है लेकिन वह दिग्गज टीमों में से एक है। उसने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अलावा प्रत्येक प्रतियोगिता जीती है। यह टीम अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना चाहती है।’’
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ट्रैविसहेड # मिशेलस्टार्क # पैटकमिंस