राहुल द्रविड़ नहीं, इस दिग्गज को गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल कर सकता है केकेआर

राहुल द्रविड़ नहीं, इस दिग्गज को गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल कर सकता है केकेआर

2 months ago | 25 Views

गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद केकेआर के खेमे में चिंता का माहौल है। दरअसल, जिस मेंटोर के अंडर टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था, वह अब नेशनल टीम का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं खबर यह भी है कि केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर भी नेशनल टीम में गंभीर के कोचिंग स्टाफ में जुड़ सकते हैं। ऐसे में आगामी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर को नए सपोर्टिंग स्टाफ की जरूरत है। कई रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि केकेआर राहुल द्रविड़ को अपना नया मेंटोर चुन सकता है, मगर अब इस कहानी में नए नाम की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि केकेआर साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस के नाम पर विचार कर रहा है।

गौतम गंभीर के राज में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बन सकते हैं मोर्न मोर्कल, BCCI ने क्या ले लिया है फाइनल कॉल?

कैलिस पहले भी केकेआर का हिस्सा रहे चुके हैं। बतौर खिलाड़ी उन्होंने गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। वहीं कैलिस 2015 में केकेआर के बैटिंग सलाहकार भी रह चुके हैं। इसके अलावा ट्रेवर बेलिस के इंग्लैंड के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने के लिए इस्तीफा देने के बाद उन्हें मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। 

कैलिस 2019 तक चार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए केकेआर के मुख्य कोच थे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में शामिल होने से पहले उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया था।

हार्दिक पांड्या के साथ कौन है ये 'मिस्ट्री गर्ल'? नताशा स्टेनकोविच संग तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ वीडियो

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार कैलिस केकेआर के कोचिंग सेटअप में वापसी कर सकते हैं, उनका नाम भी चर्चा में है।

रिपोर्ट में कहा गया है, "फ्रैंचाइज़ी गंभीर के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है, जो इस साल अपने तीसरे आईपीएल खिताब में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम भी चर्चा में है, जिन्होंने 2019 में केकेआर को कोचिंग दी थी।"

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में बाबर आजम की कप्तानी पर आया बड़ा अपडेट, टेस्ट कप्तान बने रहेंगे मसूद

#     

trending

View More