बोर्ड पर रन नहीं और मैदान से जसप्रीत बुमराह गायब, भारत ने 2 ओवर में ही बनवा दिया रिकॉर्ड

बोर्ड पर रन नहीं और मैदान से जसप्रीत बुमराह गायब, भारत ने 2 ओवर में ही बनवा दिया रिकॉर्ड

1 day ago | 5 Views

सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत दूसरे दिन की शुरुआत में अच्छी लग रही थी। यहां तक कि टी ब्रेक से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को समेट दिया था और 4 रनों की बढ़त भी ले ली थी, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। भारतीय टीम दूसरी पारी में मैच के तीसरे दिन की सुबह महज 157 रन पर ढेर हो गई। मुश्किलें यहां कम नहीं हुईं, बल्कि बढ़ गईं, क्योंकि बोर्ड पर भारत के रन नहीं थे और गेंदबाजी में मैदान पर तीसरे दिन की सुबह जसप्रीत बुमराह नहीं दिखे।

उधर, भारतीय टीम जब गेंदबाजी के लिए आई तो पहले दो ओवर में 26 रन लुटा दिए। भारत ने इससे पहले कभी भी इतने रन पहले दो ओवर में नहीं बनाए थे। इसके बाद एक और ओवर भी महंगा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 3 ओवर में कुल 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने किसी भी टेस्ट मैच में इतने रन पहले 3 ओवर में नहीं बनाए थे। इससे साफ हो गया था कि भारत के हाथ से ये मैच निकलने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, दो विकेट खबर लिखे जाने तक भारत ने 52 रन पर हासिल कर लिए, लेकिन अब 110 रन ही ऑस्ट्रेलिया को चाहिए।

टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में 61 रन ऋषभ पंत ने बनाए, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज 30 रन की पारी भी नहीं खेल सका। 22 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए, जबकि 13-13 रन केएल राहुल, शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले। ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 विकेट स्कॉट बोलैंड को मिले, जबकि 3 विकेट पैट कमिंस ने निकाले। एक सफलता ब्यू वेबस्टर को मिली।

वहीं, अगर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वे पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया था कि उनको बैक स्पाज्म है। ऐसे में गेंदबाजी करने से बचेंगे और यही कारण है कि तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान वे बल्लेबाजी के लिए तो आए, लेकिन गेंदबाजी के लिए नहीं आए। ऐसे में इस मैच में भारत के लिए मैच बचाने वाला अब कोई नहीं है।

ये भी पढ़ें: मेरे पास सैंडपेपर नहीं है…सिडनी टेस्ट के बीच विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस की बोलती बंद कर दी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # क्रिकेट    

trending

View More