टीम से बड़ा कोई नहीं…गौतम गंभीर ने क्यों कही थी ये बात? मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

टीम से बड़ा कोई नहीं…गौतम गंभीर ने क्यों कही थी ये बात? मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

10 days ago | 5 Views

टीम से बड़ा कोई नहीं…गौतम गंभीर ने यह बाद उस समय कही जब उन्होंने पहली बार बतौर हेड कोच टीम इंडिया की कमान संभाली। गौतम गंभीर के कोचिंग करियर का कार्यका श्रीलंका दौरे से शुरू हुआ था जहां टीम इंडिया मेजबानों को 3-0 से रौंदने में कामयाब रही थी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने टीम से यह बात कही थी। अब बांग्लादेश सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव ने इसका खुलासा किया है कि क्यों गौतम गंभीर ने ऐसा कहा था। बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में भारत ने 133 रनों से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने टी20 में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाकर यह मैच जीता। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 297 रन बनाए, जिसके जवाब में मेहमान टीम 164 ही रन बना सकी।

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “टीम के बारे में बातचीत इसी तरह की रही है, गौती भाई ने सीरीज की शुरुआत में भी यही कहा था जो उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भी कहा था, टीम से बड़ा कोई नहीं है।”

उदहारण देते हुए SKY ने गौतम गंभीर की बात को समझाते हुए कहा, “यदि आप 99 या 49 या किसी भी रन पर हैं और आपको लगता है कि आपको टीम के लिए गेंद को पार्क के बाहर मारना है, तो आपको ऐसा करना ही होगा और संजू ने भी यही किया और मैं उनके लिए वास्तव में खुश हूं।”

बता दें, जब संजू सैमसन अपने पहले टी20 शतक से कुछ रन दूर थे तो उन्होंने सामने की तरफ चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की थी। सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 111 रनों की तूफानी पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने इसके अलावा कहा, “हमने एक टीम के तौर पर बहुत कुछ हासिल किया है। मैं अपनी टीम में निस्वार्थ क्रिकेटरों को शामिल करना चाहता हूं। हम एक निस्वार्थ टीम बनना चाहते हैं। जैसा कि हार्दिक ने कहा, हम मैदान पर और मैदान के बाहर एक-दूसरे के प्रदर्शन का आनंद लेना चाहते हैं, जितना संभव हो उतना समय बिताना चाहते हैं और यह सौहार्द मैदान पर भी बना रहे और हम इसका आनंद लें।”

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, मीलों दूर है ऑस्ट्रेलिया की टीम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More