
कोई भारतीय नहीं, बल्कि ये विदेशी खिलाड़ी है इस समय IPL का बेस्ट फिनिशर, जिसने छुड़ा रखे हैं गेंदबाजों के छक्के
-1325381983817 seconds ago | 5 Views
IPL में जब फिनिशर का नाम सामने आता है तो आपके दिमाग में एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की छवि बनती है, लेकिन असल में पिछले कुछ समय से आईपीएल में नंबर वन फिनिशर कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ी है, जो स्पिनरों की कमर तोड़ता है, तेज गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाता है, ऑफ साइड में दमदार ड्राइव लगाता है और ऑन साइड में लंबे-लंबे छक्के लगाता है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि ट्रिस्टन स्टब्स हैं, जो इस समय दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं।
आईपीएल के मौजूदा आंकड़ों और पिछले साल से अब तक के आंकड़ों को देखा जाए तो ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल में बेस्ट फिनिशर हैं। रन बनाने की बात हो, स्ट्राइक रेट की बात हो, डॉट बॉल कम खेलने की बात हो या फिर चौके-छक्के लगाने की बात हो, ट्रिस्टन स्टब्स कहर बरपा रहे हैं। हेनरिक क्लासेन भी लिस्ट में हैं, लेकिन वे स्टब्स से दूर हैं। दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और लियाम लिविंगस्टोन भी लिस्ट का हिस्सा हैं, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स की बात अलग है।
आईपीएल 2024 में स्टब्स ने 13 पारियों में बल्लेबाजी की और उनका औसत 54 का रहा। वे 378 रन बनाने में सफल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 190.90 का था। 32 बार दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने आईपीएल में 350 रनों का मार्क क्रॉस किया, लेकिन किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट इतना नहीं था। यहां तक कि ट्रिस्टन स्टब्स ने 61 फीसदी रन पारी के आखिरी ओवरों में बनाए हैं। आईपीएल 2024 से आईपीएल 2025 के 45वें गेम तक सिर्फ टिम डेविड ने 25 छक्के लगाए हैं, जो ट्रिस्टन स्टब्स से एक हिट ज्यादा है। उन्होंने 24 छक्के लगाए हैं।
आईपीएल 2024 के बाद से जिस बल्लेबाज ने 16 से 20 ओवर में 50 से ज्यादा गेंद खेली हैं। उन बल्लेबाजों में ट्रिस्टन स्टब्स टॉप पर हैं। वे 363 रन बना चुके हैं और सिर्फ 147 गेंदों का सामना उन्होंने किया है। औसत उनका 121 का है और स्ट्राइक रेट 246.93 का है। उनका डॉट बॉल पर्सेंटेज महज 11.5 का है। वे 32 चौके और 24 छक्के इस दौरान जड़ने में सफल रहे हैं।
दूसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं। उन्होंने इस अवधि में 292 रन 136 गेंदों में बनाए हैं, लेकिन वे 8 बार आउट भी हुए हैं, जबकि स्टब्स सिर्फ 3 बार आउट हुए हैं। उनका औसत 36.5 का है और स्ट्राइक रेट 214.7 का है। डॉट बॉल पर्सेंटेज 22.7 है। वे 21 चौके और 21 छक्के लगा चुके हैं। तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, लेकिन वे रिटायर हो चुके हैं।
इतना ही नहीं, आईपीएल 2021 के बाद से जिस बल्लेबाज ने 16 से 20 ओवर में टी20 क्रिकेट में कम से कम 500 गेंदों का सामना किया है। उनमें बेस्ट स्ट्राइक रेट ट्रिस्टन स्टब्स का ही है। वे 198.55 के स्ट्राइक रेट से 1370 रन बनाने में सफल रहे हैं। निकोलस पूरन का स्ट्राइक रेट 196.52 का है और हेनरिक क्लासेन का स्ट्राइक रेट 194.13 का है। लियाम लिविंगस्टोन ने 194.06 और रिंकू सिंह ने 192.53 के स्ट्राइक रेट से इस अवधि में रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: RCB vs DC मैच के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के बीच क्यों हुई बहस? VIDEO
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!