कोई ऑस्ट्रेलियाई ये जुर्रत नहीं करेगा...रोहित ब्रिगेड को पूर्व कोच ने बताया दमदार प्लान, फिर नहीं छिनेगी ट्रॉफी

कोई ऑस्ट्रेलियाई ये जुर्रत नहीं करेगा...रोहित ब्रिगेड को पूर्व कोच ने बताया दमदार प्लान, फिर नहीं छिनेगी ट्रॉफी

5 hours ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से खेला जाना है। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। गाबा में तीसरा मैच ड्रॉ पर छूटा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम गाबा में ज्यादातर समय रही लेकिन भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में किसी तरह फॉलऑन टाला था। टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित ब्रिगेड को एक दमदार प्लान बताया है, जिससे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं छिनेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 10 साल से भारत से यह ट्रॉफी नहीं जीती है।

भारतीय टीम मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली पारी में बड़ा टोटल खड़े करने में नाकाम रही है। बांगर का मानना है कि अगर भारत ने यह समस्या दूर कर ली तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रॉफी छूने की जुर्रत नहीं कर पाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि शीर्षक्रम को भी अहम योगदान देने की जरूरत है। बांगर से स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' पर जब भारतीय टीम की समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''टीम का मकसद का यह होना चाहिए कि हमें पहली पारी में बड़े स्कोर बनाना है। पहली पारी में बड़े टोटट खड़ा करने के लिए आपके शीर्षक्रम को रन बनाने होंगे क्योंकि विदेशी टेस्ट मैचों में पहली पारी के रनों का बहुत महत्व होता है।"

पूर्व कोच ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि आप ऐसी स्थिति में हैं, जहां आपने बहुत मेहनत की है। अब आपको थोड़ा आराम करना होगा, अपनी स्किल पर भरोसा करना होगा और पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा। अगर हम यह संकल्प कर सकते हैं तो मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को छूने की जुर्रत भी कर सकता है।" बता दें कि गाबा में भारत का शीर्षक्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा था। केएल राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) को छोड़कर भारत का कोई भी अन्य बल्लेबाज तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। ऐसे में भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था लेकिन आकाश और बुमराह ने दसवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करके इसे टाल दिया।

ये भी पढ़ें: इंडिया सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड घोषित, रूट की हुई वापसी; स्टोक्स शामिल नहीं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More