नीतीश के छक्के ने उड़ाए सभी के होश, रिवर्स स्कूप शॉट देख बुमराह भी रह गए दंग; वीडियो हुआ वायरल
15 days ago | 5 Views
युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में डेब्यू किया है। उन्होंने सिर्फ तीन पारियों में अपने प्रदर्शन से दिखा दिया है कि वह टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए आए हैं। पिछली तीन पारियों में वह 120 से ज्यादा रन बना चुके हैं। एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए टीम को संभाला और स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। अपनी पारी के दौरान एक बार फिर नीतीश कुमार ने रिवर्स स्कूप मारा, जिसे देखकर कमेंटेटर दंग रह गए।
एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी ने एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद पारी को संभाला। उन्होंने 42 रन की दमदार पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ भी अच्छा खेल दिखाया। पारी के 42वें ओवर में नीतीश ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को दिन में तारे दिखाए। उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट से छक्का जड़ दिया। नॉन स्ट्राइक पर खड़े जसप्रीत बुमराह ने भी उनकी इस शॉट के लिए तारीफ की और मुस्कुराते हुए दिखे। इस ओवर में नीतीश ने कुल 21 रन बटोरे।
टी ब्रेक के बाद भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (तीन) का विकेट गवां दिया। उन्हें बोलैंड ने पगबाधा आउट किया। पैट कमिंस ने ऋषभ पंत (21) को आउट किया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और आर अश्विन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन मिचेल स्टार्क ने अश्विन (22) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह दोनों ही शून्य पर आउट हुये। भारत का आखिरी विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा। उन्होंने 54 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 42 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम को मैच की पहली ही गेंद पर झटका लगा था। स्टार्क ने यशस्वी (शून्य) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और दूसरे वकेट के लिए 68 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारत ने केएल राहुल (37), विराट कोहली (सात) के बाद शुभमन गिल (31) का भी विकेट गवां दिया। गिल को स्कॉट बोलैंड ने पगबाधा आउट किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। चायकाल तक भारत ने 82 रन पर चार विकेट गवां दिये थे।
भारत के 180 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। उस्मान ने 35 गेंदों में 13 रन बनाये। भारत ने आज पांच गेंदबाज मैदान में उतारे लेकिन सफलता केवल बुमराह को मिली। आज दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में एक विकेट पर 86 रन बना लिये है।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग फिर हुई स्थगित, PCB के पास सिर्फ एक ही रास्ता
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल