नीतीश भी हो गए वैभव सूर्यवंशी के फैन, 13 साल का क्रिकेटर मैदान में बिखेर चुका है जलवा

नीतीश भी हो गए वैभव सूर्यवंशी के फैन, 13 साल का क्रिकेटर मैदान में बिखेर चुका है जलवा

5 days ago | 5 Views

13 साल की उम्र में अंडर-19 एशिया कप में सनसनी मचाने वाले बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। सीएम ने वैभव को उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं। हाल ही में आईपीएल की मेगा नीलामी ने वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद से वे चर्चा में आ गए।

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। वह गुरुवार को अपने पिता के साथ पटना स्थित एक अणे मार्ग पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने युवा क्रिकेटर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा भी मौजूद रहे।

13 साल के वैभव ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार का नाम रौशन किया है। अंडर 19 एशिया कप में वे इस साल सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 176 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 76 नाबाद रहा।

आईपीएल में बिकने वाले वे सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं। पिछले दिनों नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वैभव को खरीदने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। आखिर में राजस्थान ने 1.1 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर दिया। वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लंबे छक्के मारकर वे क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र महज 12 साल और 284 दिन थी। पिछले महीने, वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अंडर-19 के मैच का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया थाष। पांच प्रथम श्रेणी मैचों में वैभव ने 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 41 रहा। वह वर्तमान में चल रही रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा ले रहे हैं। बीते 23 नवंबर को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया।

ये भी पढ़ें: ब्रिसबेन में रोहित शर्मा से ओपनिंग कराना चाहते हैं रवि शास्त्री, बताया इसके पीछे का पुख्ता कारण

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# नीतीशकुमार     # वैभवसूर्यवंशी     # रणजीट्रॉफी    

trending

View More