BGT में नीतीश रेड्डी के करियर को मिल सकती है नई उड़ान, गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने दिया बड़ा हिंट
1 month ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रही है। इस दौरे पर कई अनुभवी खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे, जिसके कारण कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है। गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने बुधवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के डेब्यू के संकेत दिए हैं। आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नीतीश ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए मोर्न मोर्कल ने रेड्डी को लेकर कहा, ''वह (नीतीश रेड्डी) युवा खिलाड़ियों में से एक है। ऑलराउंडर्स की काबिलियत है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमारे लिए एक छोर संभाल सकते हैं, खासकर पहले कुछ दिनों तक। दुनिया की हर टीम एक ऐसा ऑलराउंडर को चाहती है जो तेज गेंदबाजों की मदद कर सके। ये बुमराह पर निर्भर करेगा कि बुमराह उसका कैसे इस्तेमाल करते हैं। निश्चित रूप से इस सीरीज में उन पर नजर रखनी होगी।"
नीतीश तेज गेंदबाजी करने के अलावा अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और इसी वजह से चयन समिति ने चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले शार्दुल ठाकुर पर उन्हें प्राथमिकता दी है। नीतीश के पास अपनी काबिलियत साबित करने का यह बेहतरीन मौका होगा। दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और आंध्र के आलराउंडर नीतीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 18 सदस्यीय भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ कोएट्जी ने की 'अजीब हरकत', ICC ने सुना दी ये सजा; गेंदबाज ने कबूल की अपनी गलती
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रोहित शर्मा # सचिन तेंदुलकर