सूर्यकुमार के शॉट पर चोटिल हुए नीतीश रेड्डी ने दिखाए तेवर, दूसरे मैच में 34 गेंद में ठोक दिए 74 रन

सूर्यकुमार के शॉट पर चोटिल हुए नीतीश रेड्डी ने दिखाए तेवर, दूसरे मैच में 34 गेंद में ठोक दिए 74 रन

1 month ago | 5 Views

भारतीय टीम के लिए दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। नीतीश के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे और चौथे ओवर में ही उनके हाथ पर सूर्यकुमार का एक करारा शॉट भी आकर लगा था, जिसकी वजह से वह काफी दर्द में भी दिखे थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सूर्यकुमार के आउट होने के बाद रिंकू के साथ मिलकर पारी को संभाला।

युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने 27 गेंद में 3 चौके और चार छक्के की बदौलत 50 रन पूरे किए। नीतीश का ये दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच है। पहले मैच में उन्होंने नाबाद 15 रन बनाए थे। हार्दिक के साथ उन्होंने 50 से ज्यादा रन की साझेदारी भी की। अर्धशतक लगाने के बाद नीतीश ने गियर बदले और मिराज के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका मारा। नीतीश 34 गेंद में 4 चौके और सात छक्के की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश और रिंकू के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हुई।

नीतीश रेड्डी पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा सबसे कम उम्र में भारत के लिए पहला टी20 अर्धशतक लगाने वाले बैटर हैं। रोहित ने 20 साल 143 दिन की उम्र में ये कारनामा 2007 में किया था। नीतीश रेड्डी ने 21 साल 136 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की दमदार वापसी, रणजी में झारखंड की करेंगे कप्तानी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More