बिना खेले ही भारतीय टीम से बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी, जिम्बाब्वे दौरे के लिए शिवम दूबे को मिली जगह

बिना खेले ही भारतीय टीम से बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी, जिम्बाब्वे दौरे के लिए शिवम दूबे को मिली जगह

2 months ago | 22 Views

बीसीसीआई ने सोमवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए युवा शुभमन गिल को टीम का कप्तान चुना गया है। रियान पराग, अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को 6 जुलाई से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी के स्थान पर शिवम दूबे को शामिल करने का ऐलान किया है। युवा नीतीश कुमार चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं। 

वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। शुभमन गिल की अगुवाई में भारत 6 से 16 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के साथ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। नीतीश कुमार रेड्डी को आईपीएल 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया। 

नीतीश ने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था। 21 वर्षीय खिलाड़ी की अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी करेगी। बोर्ड ने चोट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। पराग, अभिषेक और रेड्डी के अलावा तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, आवेश खान और रिंकू सिंह को भी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है। टी-20 विश्व कप में शामिल संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "पुरुष चयन समिति ने आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह शिवम दुबे को भारतीय टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम नीतीश रेड्डी पर नजर रख रही है।" नीतीश ने आईपीएल 2024 में उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था। उन्होंने 13 मैच में 303 रन बनाए थे।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की अपडेटेड टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दूबे।

ये भी पढ़ें: श्रीसंत ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के लिए बताया सबसे बड़ा खतरा, सेमीफाइनल में भारत को मिलेगा बंपर फायदा #     

trending

View More