
इंग्लैंड सीरीज से नीतीश कुमार रेड्डी हो सकते हैं बाहर, शिवम दूबे की होगी स्क्वॉड में एंट्री
2 months ago | 5 Views
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले से पहले अभिषेक शर्मा टखने की चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने की कगार पर हैं, जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार रेड्डी भी चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह शिवम दूबे को टीम में शामिल कर लिया गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिवम दुबे को सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। शिवम पिछले साल विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे।
शिवम दूबे की 28 जनवरी को राजकोट में तीसरे टी20 मैच से पहले राष्ट्रीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है। दुबे ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ था। वह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे। उन्होंने रिहैबिलिटेशन पूरी करने के बाद हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है।
इस 31 साल के खिलाड़ी को हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में प्रभावित करने वाले युवा हरफनमौला रेड्डी को टीम में शामिल किया है।
दूबे हालांकि चोट से वापसी के बार अपने पहले रणजी मैच में प्रभावित करने में नाकाम रहे। वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे। बायें हाथ से बल्लेबाजी करने वाले दुबे ने अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 135 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से 11 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: घर में भी नहीं चल रहा बाबर आजम का बल्ला, पिछली 10 पारियों में बनाए सिर्फ 140 रन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# इंग्लैंड # नीतीशकुमाररेड्डी # अभिषेकशर्मा