IPL 2024 में आज LSG की कमान संभालेंगे निकोलस पूरन, PBKS के खिलाफ केएल राहुल को नया रोल

IPL 2024 में आज LSG की कमान संभालेंगे निकोलस पूरन, PBKS के खिलाफ केएल राहुल को नया रोल

6 months ago | 20 Views

IPL 2024 LSG Vs PBKS KL Rahul: लखनऊ की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर पंजाब के सामने होगी। हालांकि टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव हुआ है और केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। टॉस पर आए निकोलस पूरन ने बताया कि केएल राहुल को बाहर नहीं किया गया है, बल्कि वो इंपैक्ट प्लेयर के रूप में सामने आएंगे। पूरन के मुताबिक चूंकि राहुल इंजरी से वापस आ रहे हैं, ऐसे में उनके लिए चीजों को आसान बनाया गया है। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।


कौन करेगा विकेटकीपिंग?
केएल राहुल के बाहर जाने के बाद विकेटकीपिंग निकोलस पूरन करेंगे या एबी डिविलियर्स यह देखने वाली बात होगी। राहुल ने अचानक से भूमिका क्यों बदली, इस बात को लेकर शुरू में अनुमान ही लगाया जा रहा था। हालांकि कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने उन्हें निगल होने की बात कही, जिसके चलते राहुल ने केवल बतौर ओपनर ही उतरने का फैसला किया। एलएसजी के लिए आज मयंक यादव का डेब्यू किया है। 

धवन को ऐसी है उम्मीद
टॉस के दौरान शिखर धवन ने कहा कि वह अगर टॉस जीतते तब भी पहले गेंदबाजी ही करते। इसके पीछे उन्होंने ओस को वजह बताया। धवन ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस मैच में उनके गेंदबाज अपनी लाइन ज्यादा टाइट रखें और कम से कम रन खर्च करें। इसके अलावा धवन ने बल्लेबाजों से कहा कि वह एक के बाद अपने विकेट न गवाएं। दोनों टीमों के सफर की बात करें तो लखनऊ ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है। वहीं, पंजाब ने दो में से एक मैच जीता है।

ये भी पढ़ें: ban vs sl: बांग्लादेश ने लिया जगहंसाई वाला drs, ये वीडियो देखकर सिर पकड़ लेंगे आप; फैंस बोले- सबसे खराब रिव्यू


trending

View More