निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स ने मचाई तबाही, वेस्टइंडीज ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स ने मचाई तबाही, वेस्टइंडीज ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

3 months ago | 28 Views

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्रोस आइलेट में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने तबाही मचाई है। निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ बल्ले से खूब गर्दा उड़ाया, दोनों ने मिलकर एक ओवर में 36 रन बटोरने के साथ पावरप्ले में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। जी हां, इस दौरान उन्होंने नीदरलैंड्स का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने एक ओवर में लुटा दिए 36 रन, निकोलस पूरन को देख याद आए युवराज सिंह

निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स ने मिलकर अफगानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। पहले 6 ओवर में वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पावरप्ले का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था जब 2014 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए थे।

कैरेबियाई सरजमीं पर टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन, पिच के बारे में पूछताछ करते नजर आए रोहित शर्मा

वहीं बात वर्ल्ड रिकॉर्ड की करें तो यह T20I क्रिकेट का पावरप्ले में बना चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इस फॉर्मेट में मात्र एक ही टीम पावरप्ले में 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पहले 6 ओवर में 102 रन बनाए थे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा पावरप्ले स्कोर

102 - दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
98/4 - वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, कूलिज, 2021
93/0 - आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज, सेंट जॉर्ज, 2020
92/1 - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2024

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने खेला टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी मैच, कर चुका है रिटायरमेंट का ऐलान

वेस्टइंडीज के इस टी20 वर्ल्ड कप के हाइएस्ट पावरप्ले स्कोर में निकोलस पूरन ने 13 गेंदों पर 36 का तो जॉनसन चार्ल्स ने 19 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया।

इन दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान अजमतुल्लाह उमरजई के चौथे ओवर से कुल 36 रन बटोरे। इस ओवर में कुल 3 छक्के लगे और बाकी रन नो, वाइड और लेग बाय के रूप में आए।

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ट्रेनिंग सेशन में हुए चोटिल, सुपर-8 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें

#     

trending

View More