निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और शिमरन हेटमायर नहीं होंगे श्रीलंका दौरे का हिस्सा, वेस्टइंडीज ने किया स्क्वॉड का ऐलान
1 month ago | 5 Views
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 13 अक्टूबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली T20I और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, अकील होसेन और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों के दौरे से बाहर होने के कारण कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। टेरेंस हिंड्स और शमर स्प्रिंगर को सीपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन के आधार पर T20I टीम में शामिल किया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हिंड्स ने 30.43 की औसत से आठ विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्प्रिंगर ने नौ मैचों में 18 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।
हेड कोच डैरेन सैमी ने खुलासा किया कि कई सीनियर खिलाड़ी आराम की चाहत और चोटों से उबरने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
सैमी ने कहा, "श्रीलंका का दौरा हमें अपनी गहराई को परखने और विभिन्न परिस्थितियों में खिलाड़ियों का आकलन करने का मौका मिलेगा, खासकर तब जब कई वरिष्ठ खिलाड़ी विभिन्न कारणों से टीम से बाहर हैं, जिसमें चोट से उबरने के लिए आराम और पुनर्वास की आवश्यकता शामिल है। हमें श्रीलंका के खिलाफ मजबूती से मुकाबला करने की टीम की क्षमता पर पूरा भरोसा है।"
विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू को वनडे टीम में शामिल किया गया है। 17 वर्षीय इस खिलाड़ी को केवल तीन लिस्ट ए गेम खेलने के बाद चुना गया है, जिसमें उनका औसत 55 और रन 165 रहा है।
श्रीलंका दौरे पर वेस्टइंडीज की टी20 टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल होंगे, वहीं वनडे टीम की अगुवाई शे होप करेंगे।
वेस्टइंडीज की टी20 टीम- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उपकप्तान), फैबियन एलन, एलिक अथानाज़, आंद्रे फ्लेचर, टेरेंस हिंड्स, अल्जारी जोसेफ, शाई होप, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम- शे होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), ज्वेल एंड्रयू, एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।
ये भी पढ़ें: अगर ड्रेसिंग रूम में ऐसा… अश्विन को आया पाकिस्तान क्रिकेट पर तरस, दिल खोलकर रखी अपनी बात