
न्यूजीलैंड की T20 टीम का ऐलान, IPL की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम
12 days ago | 5 Views
ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल पहली बार घर पर न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी करने वाले हैं। न्यूजीलैंड की टीम को आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में घर पर पाकिस्तान से भिड़ना है। 34 वर्षीय ब्रेसवेल ने पहली बार कप्तानी भी न्यूजीलैंड टीम की पाकिस्तान के खिलाफ मैच में की थी। पिछले साल वे पाकिस्तान की सरजमीं पर टीम को लीड करते नजर आए थे। एक बार फिर से वे टीम के कप्तान होंगे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के केवल सात खिलाड़ी ही इस सीरीज का हिस्सा होंगे। इसके पीछे का कारण यह है कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे और कुछ खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं।
न्यूजीलैंड की सीमित ओवरों की टीम के रेग्युलर कैप्टन मिचेल सेंटनर के साथ-साथ डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र और बेवॉन जैकब्स आईपीएल कमिटमेंट्स के कारण उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, टिम साइफर्ट, फिन एलन और जेम्स नीशम की तिकड़ी फिर से टीम में शामिल की गई है, जो टी20 लीग में व्यस्त होने के कारण पिछली सीरीज में नहीं खेल पाए थे। दिग्गज स्पिनर ईश सोढ़ी की भी वापसी टीम में हो गई है, जबकि पेसर बेन सियर्स भी चोट से उबरकर वापस आ गए हैं।
तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और विलियम ओ'राउरके को टीम में शामिल जरूर किया गया है, लेकिन वे सीरीज के केवल पहले 3 मैचों में ही खेलेंगे, क्योंकि चयनकर्ता तेज गेंदबाजों के कार्यभार पर नजर रखना चाहते हैं। केन विलियमसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में वे टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और उनको आईपीएल में भी कोई खरीदार नहीं मिला था।
न्यूजीलैंड की टी20 टीम इस प्रकार है
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (चौथे और पांचवें मैच के लिए), मिच हे, मैट हेनरी (चौथे और पांचवें मैच के लिए), काइल जैमीसन (पहले 3 मैच के लिए), डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, विल ओ'राउरके (पहले 3 मैचों के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम साइफर्ट और ईश सोढ़ी
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने छूए मोहम्मद शमी की मां के पैर, वीडियो जीत लेगा आपका दिल
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"