न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र बेंगलुरू में ‘घरेलू’ टेस्ट के लिए तैयार, टेस्ट क्रिकेट को बताया 'शिखर'

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र बेंगलुरू में ‘घरेलू’ टेस्ट के लिए तैयार, टेस्ट क्रिकेट को बताया 'शिखर'

2 months ago | 5 Views

न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र बुधवार को जब भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनके साथ ‘घरेलू मैदान’ का सुखद अहसास होगा। आखिरकार उनके परिवार की जड़ें बेंगलुरू में मजबूती से जमी हुई हैं। रचिन रविंद्र के माता-पिता रवि कृष्णमूर्ति और दीपा इसी बेंगलुरु शहर से हैं, जबकि उनके दादा प्रसिद्ध शिक्षाविद् टी. बालकृष्ण अडिगा और दादी पूर्णिमा अब भी यहीं रहते हैं।

न्यूजीलैंड के उभरते सितारे रचिन रविंद्र ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘टेस्ट मैच खेलना कुछ अलग होता है। आप यहां पांच दिनों के लिए आते हैं और यह एक परंपरा है, टेस्ट क्रिकेट शिखर है। मुझे लगता है कि पारिवारिक जुड़ाव के कारण यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।’’ रविंद्र के पिता रवि अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखने के लिए वेलिंगटन से उस शहर में आए हैं, जहां उन्होंने अपने शुरुआती साल बिताए और क्लब क्रिकेट खेला।

रविंद्र ने इसी कड़ी में आगे कहा, ‘‘दर्शकों में बहुत से लोग होंगे और मुझे पता है कि पिताजी भी वहां से देख रहे होंगे। इसलिए आप जानते हैं कि वे क्षण शानदार हैं।’’ 24 साल के रविंद्र वेलिंगटन में पैदा हुए और वहीं पले-बढ़े उनके अंदर ‘भारतीयता’ अब भी मौजूद है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वेलिंगटन में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं। आप जानते हैं मैं पूरी तरह से कीवी हूं। इसलिए मेरे लिए यह आश्चर्यजनक है और मुझे अपनी भारतीय विरासत पर बहुत गर्व है और जहां मेरा परिवार रहता है, वहां खेलने में सक्षम होना बहुत खास बात है।’’

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वह बेंगलुरू में खेल रहे हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था और पाकिस्तान के खिलाफ 108 रन बनाए थे। इसके बाद वह आईपीएल 2024 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए वह इस मैदान पर लौटे थे। अब वे रेड बॉल क्रिकेट से बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: 53 रन बनाते ही विराट कोहली पूरा करेंगे 9000 रन, सचिन, द्रविड़ और गावस्कर के क्लब में होंगे शामिल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More