
पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी को ही उतारेगी न्यूजीलैंड की टीम, वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान
5 days ago | 5 Views
पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी शख्स को ही उतारने का फैसला किया है। दो नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, क्योंकि कीवी टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। यही कारण है कि मिचेल सैंटनर भी उपलब्ध नहीं हैं और उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे। वेलिंगटन के दमदार खिलाड़ी निक केली और मुहम्मद अब्बास को वनडे टीम में जगह दी गई है।
निक केली का सिलेक्शन न्यूजीलैंड की टीम में डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने की वजह से हुआ है। वह विल यंग के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वह प्लंकेट शील्ड में टॉप स्कोरर थे। चार शतक भी उन्होंने सीजन में जड़े थे। अब्बास की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ न्यूजीलैंड ए के लिए कुछ मैच खेले थे। वहां उन्होंने एक शतक के साथ 340 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनको वनडे टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ जीत ली है। एक मुकाबला अभी भी बाकी है, लेकिन मेजबान 3-1 से आगे हैं।
पाकिस्तान में जन्मे अब्बास एक साल की उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे और वे अजहर अब्बास के बेटे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ ऑकलैंड और वेलिंगटन के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है और वर्तमान में फायरबर्ड्स के सहायक कोच हैं। 21 वर्षीय ऑलराउंडर को घरेलू सर्किट में सबसे होनहार युवा व्हाइट-बॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और वह टीम में मध्य क्रम की बल्लेबाजी की गहराई के साथ-साथ बाएं हाथ के सीम गेंदबाजी विकल्प को भी शामिल करेंगे।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम इस प्रकार है
टॉम लैथम (कप्तान), आदि अशोक, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, डेरिल मिचेल, विल ओराउर्के, बेन सीयर्स, नैथन स्मिथ, विल यंग, मुहम्मद अब्बास और निक केली।
ये भी पढ़ें: हम हर गेंद देख रहे थे, खूब आ रहे हैं फोन; विग्नेश के माता-पिता ने बयां की खुशी