
मायूस होकर भी मालामाल हुई न्यूजीलैंड की टीम, ICC से मिलेंगे 11.44 करोड़; भारत को मिलेगी इतनी रकम
10 days ago | 5 Views
Champions Trophy 2025 Prize Money: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता और उपविजेता टीम का ऐलान हो गया है। दुबई में रविवार 9 मार्च को खेले गए खिताबी मैच में टीम इंडिया को जीत मिली और न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड की टीम हार के बाद मायूस होगी, लेकिन साथ में मालामाल भी होगी, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मोटी इनामी राशि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रखी थी। विजेता भारतीय टीम को करीब साढ़े 21 करोड़ रुपये, जबकि खिताबी मैच में हार झेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम को करीब साढ़े 11 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।
दुबई में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस खिताबी जीत के बाद सीधे तौर पर भारतीय टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा टीम इंडिया को टूर्नामेंट में भाग लेने और लीग फेज के मुकाबले जीतने के लिए भी इनामी राशि मिली है। इस तरह कुल मिलाकर भारतीय टीम को करीब 21 करोड़ 51 लाख रुपये चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए मिलेंगे।
टीम इंडिया को मिलेंगे करीब 21 करोड़ 51 लाख रुपये
टूर्नामेंट जीतने के लिए करीब 19 करोड़ 53 लाख रुपये (2.24 मिलियन USD)
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए करीब 1 करोड़ 9 लाख रुपये (1,25,000 USD)
3 लीग मैच जीतने के लिए करीब 89 लाख रुपये (34000 USD प्रति मैच)
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान आईसीसी ने पहले ही कर दिया था। 2017 के मुकाबले प्राइज मनी में 53 फीसदी की बढ़ोतरी आईसीसी ने की थी। यही कारण है कि खिताबी मैच में हार झेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम मायूस नहीं, बल्कि मालामाल होकर लौटेगी, क्योंकि उपविजेता टीम के लिए आईसीसी ने 1.12 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये का इनाम रखा था, जो न्यूजीलैंड को मिलेगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड को पार्टिसिपेशन प्राइज और लीग फेज के मैच जीतने के लिए इनाम मिलेगा। इस तरह कीवी टीम का कुल इनाम करीब 11 करोड़ 44 लाख रुपये बैठता है।
न्यूजीलैंड को मिलेंगे करीब 11 करोड़ 44 लाख रुपये
टूर्नामेंट की उपविजेता के लिए करीब 9 करोड़ 76 लाख रुपये (1.12 मिलियन USD)
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए करीब 1 करोड़ 9 लाख रुपये (1,25,000 USD)
3 में 2 लीग मैच जीतने के लिए करीब 59 लाख रुपये (34000 USD प्रति मैच)
इतना ही नहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों पर भी आईसीसी ने खूब पैसा लुटाया है। पहले सेमीफाइनल में भारत से हारने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के लिए 5 लाख 60 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी, एक लाख 25 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 9 लाख रुपये टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए और लीग फेज में एक मैच जीतने और दो मैच बेनतीजा रहने पर करीब 59 लाख रुपये (34000 USD प्रति मैच) मिले। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को साढ़े 6 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेंगे।
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने वाली साउथ अफ्रीका की टीम को भी 5 लाख 60 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 5 करोड़ रुपये सेमीफाइनल हारने के बावजूद मिलेंगे। साउथ अफ्रीका ने दो लीग मैच जीते थे तो उनको 59 लाख रुपये अलग से मिलेंगे और 1 करोड़ 9 लाख टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मिले। इस तरह कुल इनामी राशि साउथ अफ्रीका की भी करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये बैठती है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में केन विलियमसन को आई नींद, बैटिंग आने पर हुआ ऐसा हाल