ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तूफान मेल बनी हुई न्यूजीलैंड की टीम, 3 बल्लेबाज ठोक चुके हैं सेंचुरी

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तूफान मेल बनी हुई न्यूजीलैंड की टीम, 3 बल्लेबाज ठोक चुके हैं सेंचुरी

1 month ago | 5 Views

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है। दोनों ही टीमें दमदार खेल दिखा रही है। न्यूजीलैंड की टीम तो तूफान मेल बनी हुई है, क्योंकि टीम की ओर से दो मैचों में तीन बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड ने इससे पहले 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला और कुल 24 मुकाबले खेले थे, लेकिन उनमें भी कुल मिलाकर 3 ही शतक कीवी खिलाड़ियों ने जड़े थे, जबकि पाकिस्तान और दुबई में जारी चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैचों में ही तीन शतक न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जड़ने में सफल रहे हैं।

साल 2000, 2005 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में एक-एक शतक न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जड़ा था। 2000 में क्रिस कैरन्स, 2004 में नैथन एस्ले और 2017 में केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शतकीय पारी खेली थी, जबकि 2025 के पहले ही मैच में दो शतक कीवी बल्लेबाजों ने जड़े, जिनमें टॉम लैथम और विल यंग का नाम शामिल था। वहीं, दूसरे मैच में रचिन रविंद्र ने शतक जड़ा। रचिन रविंद्र अब आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में कुछ ही समय में 5 मुकाबले जीत चुकी है।

न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेली थी। उसमें भी टीम तीनों मैच जीतने में सफल रही थी और अब दो मैच चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत चुकी है। न्यूजीलैंड का तीसरा मैच भारत से दुबई में है, जो 2 मार्च को खेला जाना है। इस मैच के जरिए दोनों टीमें चाहेंगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की तैयारी दुरुस्त की जाए, क्योंकि 4 मार्च को इंडिया और 5 मार्च को न्यूजीलैंड को अपना-अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम दुबई में, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को फिर से पाकिस्तान लौटना होगा और सेमीफाइनल खेलना होगा।
ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है बेमिसाल, बस एक हार का जिंदगी भर रहेगा मलाल

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# न्यूजीलैंड     # मार्टिनगुप्टिल    

trending

View More