अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच रद्द होने से न्यूजीलैंड की टीम को हुआ है 'डबल' नुकसान, कोच ने जताई निराशा

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच रद्द होने से न्यूजीलैंड की टीम को हुआ है 'डबल' नुकसान, कोच ने जताई निराशा

2 months ago | 21 Views

ग्रेटर नोएडा में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाना था, लेकिन अब ये इतिहास हो गया कि यहां मैच शेड्यूल तो था, लेकिन आयोजित नहीं हो सका, क्योंकि बारिश ने एक या दो दिन नहीं, बल्कि पांचों दिन खलल डाला और मैच बिना टॉस के ही कैंसिल करना पड़ा। इससे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के कोच नाखुश और निराश हैं। कीवी टीम के कोच कुछ ज्यादा ही परेशान हैं, क्योंकि ना तो उनके खिलाड़ियों को मैच खेलने को मिला और ना ही टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाए, क्योंकि मैदान खेलने के लिए सुरक्षित नहीं था। ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान टीम के हेड कोच का भी मानना है।

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के रद्द होने पर कहा, "यह हमारे लिए निराशाजनक है। यह अफगानिस्तान के खिलाफ हमारा पहला टेस्ट मैच था और हम इसके लिए बहुत उत्साहित थे। हमारे लिए श्रीलंका के खिलाफ WTC सीरीज भी बहुत करीब है! इसलिए, इसके लिए की गई तैयारी हमारे लिए भी बहुत उपयोगी रही होती और हमारे लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि हम अगले सप्ताह अपने टेस्ट मैच में जाने से पहले मैच के लिए तैयार होने की क्षमता खो चुके हैं।" श्रीलंका के खिलाफ 18 सितंबर से न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम तैयार ही नहीं है।

वहीं, इस टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाली अफगानिस्तान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रोट ने कहा, "जाहिर है कि क्रिकेट खेलने की बहुत इच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा - क्योंकि न्यूजीलैंड को बहुत बड़े दौरे करने हैं - आपको इसे ध्यान में रखना होगा। इसलिए जितना हम क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उतना ही हम नहीं चाहते कि कुछ भी गलत हो। हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक महत्वपूर्ण वनडे सीरीज खेलनी है और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ और भी सीरीज खेलनी हैं।"

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन 2 बल्लेबाजों के बीच होगा धर्मयुद्ध, ग्लेन मैक्सवेल ने बताए नाम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More