न्यूजीलैंड ने 14 साल बाद फाइनल में बनाई जगह, दक्षिण अफ्रीका से होगी खिताबी जंग; वेस्टइंडीज हुई बाहर
2 months ago | 5 Views
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज को महिला टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में आठ रनों से हराया। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को मात दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 14 साल बाद टी-20 विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने आठ साल बाद ट्रॉफी जीतने का मौका गंवा दिया है। 2016 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी-20 विश्वकप 2024 का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे सेमीफाइनल में 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच को जीतने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सकी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन बना सकी।
न्यूजीलैंड के 128 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में किआना जोसेफ (12) का विकेट गवां दिया। किआना को ईडन कार्सन ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद शमैन कैंपबेल (तीन) को भी कार्सन ने आउट किया। हेली मैथ्यूज (15), स्टेफनी टेलर (13) और आलिया ऑलेन (चार) और शडीन नेशन (शून्य)पर आउट हुई। डिएंड्रा डॉटिन ने 22 गेंदों में दो छक्के लगाते हुए (33) रनों की पारी खेली।
जायडा जेम्स (14) रन बनाकर आउट हुई। ऐफी फ्लेचर ने (नाबाद 17) रनों की पारी खेली लेकिन आखिरी ओवर में रन बना पाने के कारण वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी और आठ रन से मुकाबला हार गई।
न्यूजीलैंड की ईडन कार्सन को उनकी बेहतर गेंदबाजी चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट के लिये प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने तीन विकेट लिये। एमेलिया केर को दो विकेट मिले। फ्रैन जोनस, सूजी बेट्स और लिया तहुहू ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
अनुभवी डिएंड्रा डोटिन के चार विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 128 रन पर रोक दिया। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सूजी बेट्स और जॉर्जिया पिलमर की सलामी जोड़ी ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत करते हएु पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। नौवें ओवर में करिश्मा रामहैरक ने सूजी बेट्स (26) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई
इसके बाद न्यूजीलैंड के अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 12वें ओवर में एमेलिया केर (सात) को डिएंड्रा डॉटिन ने आउट किया। ब्रूक हैलिडे (18), सोफी डिवाइन (12), मैडी ग्रीन (तीन), रोजमेरी मेयर (दो) और लिया तहुहू (6) रन बनाकर आउट हुई। जॉर्जिया पिलमर ने 31 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (33) रन बनाये। इसाबेला गेज ने (नाबाद 20) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 को स्कोर खड़ा किया।
वेस्टइंडीज की ओर से डिएंड्रा डॉटिन ने चार विकेट लिये। ऐफी फ्लेचर को दो विकेट मिले। करिश्मा रामहैरक और आलिया ऑलेन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे दिन भारत का क्या रहेगा प्लान, कुलदीप यादव ने दिया हिंट