विराट कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बनाई थी तगड़ी प्लानिंग, विलियम ने बताया परफेक्ट गया प्लान

विराट कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बनाई थी तगड़ी प्लानिंग, विलियम ने बताया परफेक्ट गया प्लान

2 months ago | 5 Views

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कोहली पिछले कुछ महीने से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने बताया है कि विराट कोहली के खिलाफ टीम ने प्लान बनाया था और इसी वजह से उनकी बल्लेबाजी के दौरान लेग गली पर फील्डर रखा गया था और वह इसमें कामयाब भी हुए। क्योंकि कोहली लेग गली पर खड़े फील्डर के हाथों कैच आउट हुए।

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर विलियम ओ'रुरके ने कहा, ''मुझे लगता है जिस तरह से मेरे एंगल से गेंद अंदर जा रही थी लेग गली कभी ना कभी हमारे काम आती। ये हमारे लिए एक अटैकिंग विकल्प था। हम भाग्यशाली हैं कि हमें विकेट मिला। मुझे लगता है कि जो गेंद मैं करना चाह रहा था वो नहीं हो पाई लेकिन ये काम कर गया और मुझे विकेट मिला, मुझे इसको लेकर बहुत खुशी है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि आज हमने मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुछ मौके मिले और मुझे लगता है कि हमें इस पर गर्व है। पिछले कुछ टेस्ट मैचों में हम शायद उतने अच्छे नहीं रहे, जितना हम चाहते थे। इसलिए, यहां आकर ऐसा प्रदर्शन करना वाकई खास था।"

बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन रोहित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की पारी 31.2 ओवर में सिमट गई और पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले भारत में टीम का न्यूनतम टेस्ट स्कोर 75 रन था जो 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था।

ये भी पढ़ें: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मैच, चौथे दिन निकल जाएगा मैच का नतीजा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More