न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का दावा- हमने दिखाया है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत को भारत में हराना संभव है

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का दावा- हमने दिखाया है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत को भारत में हराना संभव है

4 hours ago | 5 Views

न्यूजीलैंड की टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब सभी को पता चल गया है कि भारत को टेस्ट सीरीज में भारत में हराना संभव है। हालांकि, वे मानते हैं कि ऐसा करना आसान नहीं है, लेकिन ये भी अब कहा जा सकता है कि भारत में टेस्ट सीरीज जीतना संभव है। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

टिम साउदी से पूछा गया कि लंबे समय तक ये धारणा रही है कि भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में हराना सबसे कठिन काम है। क्या न्यूजीलैंड के लिए भी ऐसा ही था? इसके जवाब में क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में टिम साउदी ने कहा, "हां, मुझे लगता है कि आप इतिहास को ही देखें। क्या हुआ है, 12 साल में कोई ऐसा नहीं कर पाया और 18 सीरीज टीम इंडिया ने लगातार जीतीं। यह बहुत ही मुश्किल जगह है। मुझे लगता है कि अगर आप इसे मेरे नजरिए से देखें और पिछले कई सालों में मैंने जो क्रिकेट खेला है, उसके हिसाब से देखें तो मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी जगहें हैं, जहां खेलना शायद सबसे मुश्किल है।"

उन्होंने आगे कहा, “दोनों ही परिस्थितियां, विपक्षी टीम की क्वालिटी और घर पर उनका प्रदर्शन, इसे दौरे के लिए मुश्किल जगह बनाता है, लेकिन मुझे लगता है कि आप इस पर विशेष रूप से गौर करें, 12 साल, 18 सीरीज। यह अच्छा है कि हम उस टीम में शामिल हैं, जिसने उस क्रम को तोड़ा है। मुझे लगता है कि इससे दुनिया भर की अन्य टीमों को पता चलता है कि भारत को भारत में हराना संभव है।” आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने साल 2012 में जीती थी।

ये भी पढ़ें: WBBL 2024: विकेटीकपिंग में घातक चूक, टप्पा खाने के बाद आंख पर लगी गेंद; रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# न्यूजीलैंड     # भारत     # रोहितशर्मा    

trending

View More