न्यूजीलैंड ने घर में तोड़ा रोहित की टीम का गुरुर; लगातार मैचों में मिली हार; जानिए हार की 5 बड़ी बातें

न्यूजीलैंड ने घर में तोड़ा रोहित की टीम का गुरुर; लगातार मैचों में मिली हार; जानिए हार की 5 बड़ी बातें

1 month ago | 5 Views

न्यूजीलैंड ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को तीसरे मैच में भारत को 25 रन से हराकर टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। न्यूजीलैंड के लिए ये जीत कई मायनों में खास है। न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है, जिसने भारतीय धरती पर तीन या इससे अधिक मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम से इस तरह की प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। तीनों मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई, जिसमें से ऋषभ पंत ने अकेले 64 रन का योगदान दिया। यहां हम आपको भारत की हार के पांच प्रमुख कारण बताने जा रहे हैं।

रोहित-विराट की शर्मनाक परफॉर्मेंस

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित-कोहली सबसे सीनियर बल्लेबाजों थे, दोनों के पास काफी अनुभव है और सभी को उम्मीद थी कि घर पर ये खिलाड़ी तहलका मचाएंगे। लेकिन जिस तरह से रोहित और कोहली ने घुटने टेके हैं, उसे देखते हुए युवा खिलाड़ी भी अपना आत्मविश्वास खो बैठे। रोहित 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बना सके। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। वहीं विराट कोहली ने 6 पारियों में 93 रन बनाए। कोहली का बेस्ट स्कोर 70 रहा। वह तीन बार दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके।

ऋषभ पंत के विकेट पर विवादित फैसला

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम एक समय जीत के काफी करीब दिख रही थी। लेकिन पंत विवादास्पद तरीके से आउट हुए। लंच के बाद जीत की ओर बढ़ रहे भारत को 22वें ओवर में एजाज पटेल ने ऋषभ पंत (64) को आउट कर झटका देते हुए न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करा दी। हालांकि पंत के विकेट को लेकर काफी बवाल हुआ। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था लेकिन फिर न्यूजीलैंड ने डीआरएस लेने का फैसला किया और थर्ड अंपायर को लगा कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर गई है, हालांकि पंत का मानना था कि गेंद का बैट से नहीं बल्कि पैड से संपर्क हुआ था, जिसके कारण अल्ट्राएज में स्पाइक नजर आया।

सरफराज खान ने उम्मीद तोड़ी

घरेलू क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले सरफराज खान ने भी निराश किया। मध्यक्रम में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पहले मैच की दूसरी पारी में 150 रन बनाने के बाद उनके बल्ले में जंग लग गई। सरफराज न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में सिर्फ 171 रन ही बना सके। वह दो बार जीरो पर आउट हुए। आखिरी मैच में वह सिर्फ एक रन का ही योगदान दे सके और दोनों पारियों में सिर्फ 6 गेंद ही खेल सके।

एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की फिरकी में फंसे बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम किया। पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया और फिर दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एजाज को दूसरी छोर से ग्लेन फिलिप्स का अच्छा सहयोग मिला। फिलिप्स ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए।

लगातार छठी पारी में बल्लेबाजों ने किया निराश

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने लगातार 6 पारियों में निराश किया है। टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हर पारी में गुच्छों में विकेट गंवा हैं। आखिरी मैच की पहली पारी में टीम ने 83 रन के अंदर 6 विकेट गंवाए, जबकि दूसरी पारी में 29 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। पिछले दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा था।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले बने दूसरे भारतीय कप्तान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रोहितशर्मा     # न्यूज़ीलैंड    

trending

View More