न्यूजीलैंड ने अपने ही दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गेंदबाजी कोच, 7 अक्टूबर से संभालेगा जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड ने अपने ही दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गेंदबाजी कोच, 7 अक्टूबर से संभालेगा जिम्मेदारी

3 months ago | 33 Views

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को नया बॉलिंग कोच मिल गया है, जो इसी टीम के लिए लंबे समय तक खेला है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व ऑलराउडर जैकब ओरम को ये जिम्मेदारी सौंपी है। जैकब ओरम 7 अक्टूबर से गेंदबाजी कोच के पद को संभालने वाले हैं। पिछले वर्ष के अंत में शेन जुर्गेंसन ने गेंदबाजी कोच की भूमिका को छोड़ दिया था। तभी से ये पद खाली था। अब 46 वर्षीय ओरम इस पद पर होंगे और उनका पहला असाइनमेंट भारत में न्यूजीलैंड की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 के चक्र के तहत खेली जानी है।

न्यूजीलैंड के लिए 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने और तीन ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप और चार ICC मेंस T20 विश्व कप में भाग लेने के बाद जैकब ओरम गैरी स्टीड की कोचिंग टीम का हिस्सा होंगे। वे एक खिलाड़ी के तौर पर भी अनुभवी हैं और कोचिंग की दुनिया में भी काफी समय से हैं। ओरम इससे पहले वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले गए T20 विश्व कप 2024 के दौरान भी गेंदबाजी कोच थे और 2022 की शुरुआत में घरेलू धरती पर खेले गए ICC महिला क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड की महिला टीम के साथ भी इसी भूमिका में नजर आए थे।

भारत के खिलाफ अक्टूबर में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके बाद घरेलू धरती पर कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज खेलेगी। जैकब ओरम के कंधों पर जिम्मेदारी होगी कि वे न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में मदद करें और पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम को सफल बनाने के लिए गेंदबाजों की तैयारी कराएं। जैकब ओरम इस जिम्मेदारी को पाकर खुश हैं और उन्होंने कहा है कि वे न्यूजीलैंड की टीम को इस भूमिका में ज्वॉइन करने के लिए बेताब हैं।

ये भी पढ़ें: कामरान अकमल का दावा- पाकिस्तान में पाकिस्तानी क्रिकेटरों से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं विराट, रोहित और…

#     

trending

View More